महिलाओ का जत्था चला, नगर के मुख्य मार्गो में
कुकड़ेश्वर – लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आगामी दिनांक 13 मई 2024 को नीमच जिले में मतदान होना है। जिसको लेकर नीमच जिले के निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश दिनेश जैन के निर्देशानुसार कुकड़ेश्वर नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार के माध्यम से दिनांक 7 मई को सुबह शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर से कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया। कलश यात्रा नगर के ब्राह्मण मोहल्ला, लौहार मौहल्ला, चम्पा बाजार, रंगारा चौक, तंबोली चौक, नीम चौक, सदर बाजार होते हुए नगर परिषद पहुंची।
कलश यात्रा के दौरान नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, पुलिस थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, महिला एवं बालविकास परियोजना अधिकारी अशोक ज्ञानवानी, सुपरवाइजर वर्षा जैन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, नगर परिषद के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे। कमलसिंह परमार, राधेश्याम दांगी व अशोक ज्ञानवानी द्वारा कलश यात्रा के दौरान नगर के मुख्य चौराहे पर आमजन से 13 मई को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की गयी। उन्होंने कहा की लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी नगर के जागरूक मतदाता अपने नजदिकी मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक जरूर पहुंचे व अपने मतदान करने के अधिकार का प्रयोग जरूर करे। अपना मत देकर लोकतन्त्र को मजबूत करे। सभी उपस्थित कर्मचारी व अधिकारीगण ने नगर परिषद पहुंचकर शत प्रतिशत मतदान व स्वयं द्वारा मतदान करने की सामूहिक रूप से शपथ ली।