MP 7 NEWS

Nmh: वैष्णव बैरागी समाज धर्मशाला का निर्माण नीमच जिले में शुरू…पढ़िए।

नीमच – नीमच जिले में ऐतिहासिक कदम वैष्णव बैरागी समाज द्वारा उठाया गया है जो की कई वर्षो से लम्बित था। लेकिन अथक प्रयासों के चलते, नीमच जिला सहित मन्दसौर, रतलाम, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलो के वैष्णव बन्धुओ ने नीमच जिले के आरोग्य धाम, मालवा की वैष्णो देवी भादवा माता में वैष्णव बैरागी समाज की धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि क्रय व धर्मशाला निर्माण हेतु आर्थिक रूप से बढ़चढ़कर सहयोग किया। धर्मशाला भूमि क्रय व निर्माण हेतु विगत दो वर्षो में वैष्णव बैरागी समाज ने भादवा माता धर्मशाला निर्माण समिति को इस पुनीत कार्य के लिए 18 मई तक 36 लाख 63 हजार रूपये नगदी प्रदान किये है। जिसके चलते वैष्णव बैरागी समाज जिला नीमच ने धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि क्रय की है। और 19 मई 2024 से वैष्णव बैरागी समाज की धर्मशाला के निर्माण कार्य हेतु लेआउट देकर कार्य प्रारम्भ किया गया है। जिसकी सराहना नीमच जिला सहित मध्य प्रदेश व राजस्थान के कई जिलो में वैष्णव बैरागी समाज द्वारा की जा रही है।

वैष्णव बैरागी समाज जिला नीमच के तहत वैष्णव बैरागी समाज धर्मशाला निर्माण समिति के तत्वाधान में 19 मई 2024 रविवार को दोपहर 12:15 बजे समाज की एक वृहद बैठक राजपूत समाज धर्मशाला भादवा माता में रखी गयी। जिसमे सेंकडो समाजनो ने उपस्थित दर्ज करवाई। समिति द्वारा आय व्यय का ब्यौरा समाजजन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमे 18 मई तक कुल आय 36 लाख 63 हजार रूपये हुयी। वही भूमि क्रय व रजिस्ट्री आदि को लेकर कुल व्यय 34 लाख 36 हजार रूपये हुआ। व शेष बचत राशि 2 लाख 27 हजार रूपये है।

बैठक की शुरुवात माँ भादवा के चित्र पर माल्यार्पण कर व दिप प्रज्वलित कर समाज के वरिष्ठजनो द्वारा की गई। उपस्थित समाज बन्धुओ ने वैष्णव बैरागी समाज की धर्मशाला ऐतिहासिक बने इसके लिए सहयोग करने की बात रखी। व कई समाज जन द्वारा अन्य सुझाव भी दिए गए। बैठक में जिलाध्यक्ष भैरुदास बैरागी, उपाध्यक्ष जमनादास बैरागी, सुन्दरदास बैरागी, सहसचिव बालमुकुंद बैरागी, सचिव पुरुषोत्तम बैरागी, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम बैरागी बिसलवास कला, राकेश बैरागी, मनासा तहसील अध्यक्ष कमलदास बैरागी, एडवोकेट युगलकिशोर बैरागी, गोपाल बैरागी रातडिया, जगदीश बैरागी कुकड़ेश्वर,कमल बैरागी पालसोडा, दिनेश बैरागी कचोली, हरिदास बैरागी, शिवदास बैरागी कनेरा, फूलचन्द बैरागी, अरविन्द बैरागी, गुरुदत्त बैरागी, अश्विन बैरागी सहित सेंकडो समाजजन उपस्थित थे। लगभग 3 घण्टे तक चली वृहद बैठक के पश्चात सभी उपस्थित जन के स्नेहभोज हुआ। जिला अध्यक्ष भेरुदास बैरागी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज