कुकड़ेश्वर – मनासा क्षेत्र में विगत कई समय से रक्तदान – जीवनदान के सपनो को मन में संजोये क्षेत्र के युवाओ द्वारा अनवरत प्रयास किये जा रहे है जो कि सराहनीय पहल है। विगत समय में कुकड़ेश्वर क्षेत्र में सबसे विशाल रक्तदान भी हुआ था जिसकी प्रशंसा जिला कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा भी की गई है। उसी पहल को सतत सक्रिय रूप देते हुए व आगामी दिनांक 13 मई 2024 को लोक सभा चुनाव के तहत जागरूकता अभियान के अनुसार कुकड़ेश्वर में संस्था सजग द्वारा 10 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकड़ेश्वर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ब्लड डोनेट (रक्तदान) शिविर आयोजित किया गया।
जिसमे नगर व क्षेत्र के युवा, वरिष्ठजन, महिलाओ ने उपस्थित होकर लगभग 60 यूनिट का रक्तदान किया व सभी सदस्यों को संस्था द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। संस्था सजग द्वारा सभी रक्तदान करने वाले महानुभवों से 13 मई को मतदान करने की अपील की गयी।
रक्तदान शिविर में रैडक्रॉस सोसाइटी नीमच से सत्येंद्र सिंह राठौड, नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला पटवा, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, एडव्होकेट कैलाश राठौर सहित नगर के प्रबुद्धजन तेजकरण सोनी, जिनेन्द्र मारू, प्रभुलाल धनोतिया व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। रक्तदाता में शैलेन्द्र जोशी शिक्षक ने स्वविवेक से शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। रक्तदान करने में सोनू शास्त्री, पियूष लौहार, गौरव एणीया, तेजकरण सोनी, विष्णु चौधरी, योगेश बैरागी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।