कुकड़ेश्वर – नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया तथा मनासा एसडीओपी विमलेश ऊइके के मार्गदर्शन में क्षैत्र में चल रही अवैध गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा अवैध रूप से जुआ सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के संबंध में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में कुकड़ेश्वर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.05.2024 को अवैध रुप से जुआ सट्टा खेलने वाले अपराधियों के विरुध्द कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम कुकड़ेश्वर द्वारा कुकड़ेश्वर सुलभ शोचालय के सामने चार व्यक्तियों द्वारा जिसमे दुर्गाशंकर पिता बंशीलाल माली निवासी कुकड़ेश्वर, राजु पिता रामचंद्र खाती निवासी कुकड़ेश्वर, अनिल पिता पुष्कर तम्बोली निवासी कुकड़ेश्वर व अजय पिता दिलीप बंजारा निवासी कुकड़ेश्वर को अवैध रुप से हार जीत का दाँव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा। जिनसे मौके पर 580 रुपये व 52 ताश के पत्ते कानुनी प्रावधान के तहत जप्त किये गये।
आरोपियों का कृत्य जुआ अधिनियम के अंतर्गत होने से आरोपियों के विरुध्द थाना कुकड़ेश्वर पर अपराध क्रमांक 163 / 18.05.2024 धारा 13 जुआ अधिनियम का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी सहित पुलिस टीम प्रधान आरक्षक मनोज टांक, महिला प्रधान आरक्षक रेखा गुर्जर, आरक्षक संजय कुमार, आरक्षक संजय शर्मा व आरक्षक सुनिल भुरिया की सराहनीय भूमिका रही।