गर्मी से राहत के लिये बल को पिलाया आमरस
क्षैत्र की जनता व फ्लैग मार्च में लगे बल ने की सराहना
नीमच – नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी मनासा विमलेश उइके के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुये क्षैत्र की जनता को भयमुक्त होकर मतदान करवाने हेतु थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में कुकड़ेश्वर पुलिस टीम व सहयोगी बल द्वारा कस्बा कुकड़ेश्वर के प्रमुख मार्ग सदर बाजार, नीम चौक, तंबोली चौक, रंगारा चौक, गायरी चौक, बस स्टेण्ड से होकर फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च निकालकर क्षेत्र प्रभुत्व की कार्यवाही की गई। बाद में संपुर्ण बल को थाना कुकड़ेश्वर परिसर में गर्मी से राहत के लिये आमरस पिलाया गया। जिसकी फ्लैग मार्च के संपुर्ण बल एवं थाना कुकड़ेश्वर की जनता द्वारा सराहना की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी सहित पुलिस परिवार कुकड़ेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।