MP 7 NEWS

Big News: जिस विभाग में पिता रहे चतुर्थ श्रेणी, उसी विभाग में बेटा बना अधिकारी…पढ़िए।

मंदसौर – जिला लोक अभियोजन कार्यालय मंदसौर में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेन्द्र देवड़ा ने म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2021 में 39वीं रैंक प्राप्त की है। देवड़ा ने यह उपलब्धि प्रथम प्रयास में बिना किसी कोचिंग के अपने कठिन परिश्रम और लगन से प्राप्त की है। देवड़ा के पिता स्व. लक्ष्मीनारायण देवड़ा अभियोजन विभाग में ही चतुर्थ श्रेणी पद पर 10 वर्ष तक सेवारत रहे। वर्ष 2013 में इनके पिताजी का हृदयाघात से निधन होने पर वर्ष 2014 में पुत्र राजेन्द्र देवड़ा को विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई। बीसीए ग्रेजुएट होने पर भी चतुर्थ श्रेणी के पद पर ही नियुक्ति से असंतुष्ट देवड़ा ने उसी कार्यालय में अफसर बनने का लक्ष्य निर्धारित किया। कार्यालयीन समय समाप्त होने के बाद शारीरिक व मानसिक रूप से थके होने के बावजूद भी सतत अध्ययन करना, नोट्स तैयार करना एवं समय-समय पर वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन लेते रहने को अपनी दिनचर्या में शामिल किया। पिता की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए अधिकारी बनने के लक्ष्य को निर्धारित करना और उसका प्राप्त करना इतना सहज नहीं था। इनकी इस उपलब्धि पर परिवारजनों, इष्टमित्रों, विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज