MP 7 NEWS

IPL: आईपीएल सटटा लगाते एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक फरार…पढ़िए।

एक एंड्राएड मोबाईल फोन व 4000 रुपये नगद व हिसाब किताब जप्त

नीमच – नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा वर्तमान में चल रहे आईपीएल को लेकर निगाह रखने व सटटा लगाने वालो पर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस. के. यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस द्वारा आईपीएल मेच पर सटटा लगाते हुए कस्बा मनासा से 02 आरोपीयों के विरूध्द कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया। थाना मनासा पुलिस को दिनांक 28.04.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अशोक पिता जगदीश रावत निवासी भील गली मनासा का एड्राएड मोबाईल फोन पर आईपीएल टीम सनराईजर्स वर्सेस सीएसके व इसके पुर्व गुजरात वर्सेस आरसीबी क्रिकेट मेच मे आनलाईन बाल टु बाल व सेशन टु सेशन का पैसो से दाव लगाकर अवैध लाभ कमा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपीगण अशोक पिता जगदीश रावत उम्र 24 साल निवासी भील गली मनासा को आईपीएल टीम सनराईजर्स वर्सेस सीएसके व इसके पूर्व गुजरात वर्सेस आरसीबी क्रिकेट मेच मे आनलाईन बाल टु बाल व सेशन टु सेशन का पैसो से दाव लगाकर सटटा खेलते हुए रंगे हाथो पकडा गया तथा आरोपी से एक एड्राएड मोबाईल फोन व 4000 रुपये व हिसाब किताब जप्त किये गये। तथा एक अन्य आरोपी जिसको आरोपी अशोक सटटा उतारता था। विवेक रत्नावत निवासी गरोठ को भी प्रकरण में सह आरोपी बनाया गया है। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा एवं उनकी टीम उनि. तेजसिंह सिसोदिया, आर विवेक धनगर, आर अनिल असवार, आर पंकज राठोर, आर धर्मेन्द्रसिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज