नीमच – नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा वर्तमान में लोकसभा चुनावो को देखते स्थाई फरारी गिरफ्तारी वारंटो की अधिक से अधिक तामिली हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत नीमच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस.के. यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस द्वारा वर्ष 2013 के अवैध हथियार के मामले मे फरार 2000 रु के स्थाई वारंटी सहित थाना नीमच केंट के 2014 के मारपीट के अपराध मे तीन वर्ष से फरार 1000 का ईनामी स्थाई भी गिरफ्तार ।
संक्षिप्त विवरण- थाना मनासा के वर्ष 2013 मे पंजीबध्द अवैध हथियार के मामले मे आरोपी तेजुनाथ पिता बाबुनाथ उम्र 48 साल निवासी नीमच सिटी का माननीय न्यायालय मे नियत पेशी दिनांक को प्रस्तुत नही होकर फरार हो गया था जो माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2022 मे आरोपी का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिस पर 2000 रु का ईनाम भी घोषित किया गया था, जो आज दिनांक को मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी तेजुनाथ पिता बाबुनाथ उम्र 48 साल निवासी नीमच सिटी को गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार थाना नीमच केंट के 2014 के मारपीट के अपराध मे तीन वर्ष से फरार स्थाई वारंटी पुष्कर पिता शंकरलाल मेघवाल निवासी खजुरी का माननीय न्यायालय मे नियत पेशी दिनांक को प्रस्तुत नही होकर फरार हो गया था, जो माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2021 मे आरोपी का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिस पर 1000 रु का ईनाम भी घोषित किया गया था, जो आज दिनांक को मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी पुष्कर पिता शंकरलाल मेघवाल नि खजुरी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी – तेजुनाथ पिता बाबुनाथ उम्र 48 साल निवासी नीमच सिटी ।
पुष्कर पिता शंकरलाल मेघवाल उम्र 25 साल निवासी खजुरी ।
सराहनीय कार्य – इस सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम उप निरिक्षक निलेश सौलंकी, उप निरिक्षक तेजसिंह सिसोदिया, सहायक उप निरिक्षक डी.एस.तिवारी, आरक्षक अनिल धाकड, धर्मेन्द्रसिंह, आरक्षक विवेक धनगर, आरक्षक राघवेन्द्र, आरक्षक दिपक सेन का विशेष योगदान रहा।