MP 7 NEWS

Search
Close this search box.

Public Hearing – जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने 72 लोगों की सुनी समस्‍याएं…पढ़िये।

नीमच(NEEMUCH) – कलेक्‍टर कार्यालय नीमच (Collector Office Neemuch) में मंगलवार को कलेक्‍टर दिनेश जैन जनसुनवाई करते हुए-72 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका उचित निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर ADM सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में हिंगोरिया की संजुबाई बैरागी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) में आवास दिलवाने, पटेल चाल नीमच के ऋषभ वीरवाल ने खाते की भूमि पर जबरन कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, गिरदौडा के राजूलाल ने अवैध कब्‍जा हटवाने (eviction), मालाहेडा के नन्‍दलाल कीर ने कृषि भूमि का कब्‍जा दिलाने, नीमच सिटी के नाहरसिंह राठौर ने आवंटित प्‍लाट की निर्माण अनुमति दिलाने, चौकानखेडा के किशनलाल अहीर ने डीबीटी (DBT) की समस्‍या का निराकरण करवाने, नीमच की गरिमा भटट ने रास्‍ता खुलवाने, जीरन के देवीलाल भील ने भूमि का कब्‍जा दिलवाने, जन्‍नौद के जसपाल ने बीपीएल राशनकार्ड दिलवानेएवं कनावटी की मोहनीबाई धनगर ने पुत्र को धमकी देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

इस तरह ग्‍वालटोली नीमच की शुभम रियार, भरभडिया के वासुदेव पाटीदार, नीमच की हकरीबाई डामोर, नीमच सिटी के रविन्‍द्रसिंह पंवार, कमलेश, अखेपुर के रूपंचद मीणा, मुण्‍डला की किरणकुवंर, कोठडी इस्‍तमुरार के मोहन पंवार, बघाना की सिमरनखॉन, छोटीबाई, सुनीताबाई, अमावलीमहल के मेघसिंह राजपूत, सिंगोली जसवंतपुराके भरतकुमार बारेड, डीकेन के बैजनाथ पाटीदार,चीताखेडा की दाखीबाई, धोंगवा के गोपाल, जावद के रमेश डीकेन के ओमप्रकाश महेश्‍वरी, जेतपुरा के घनश्‍याम, एवं सुरजना के रामसुख आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

MP7 News
Author: MP7 News