MP 7 NEWS

Barish: बेमौसम हो रही मनासा क्षेत्र में बारिश, कभी धूप कभी छाव के चलते बारिश…पढ़िए

कुकड़ेश्वर – वर्तमान वर्ष 2024 के दिसम्बर के अंतिम सप्ताह की 27 तारीख को दोपहर 2 बजकर 30 मिनिट के बाद से ही नीमच जिले के मनासा व कुकडेश्वर क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गयी।
लगभग 3 बजे के आसपास कुकड़ेश्वर व पिपलिया घोटा क्षेत्र में तेज बारिश के चलते, सड़क व किनारो पर बारिश का पानी बहकर निकल गया।

सुबह लगभग 11 बजे से हल्की सी गर्मी महसूस होने लगी थी। दिन में कभी धूप व कभी छाव के चलते बारिश का दौर चलता रहा।
इस बेमौसम बारिश की वजह से अफीम जैसी महत्वपूर्ण फसल को नुकसान होने की सम्भावनाये है। वंही कयास लगाए जा सकते है कि मौसम के खुलने के पश्चात ठंडक में इजाफा होने की सम्भावनाये बन रही है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज