MP 7 NEWS

Police: कुकड़ेश्वर में चक्काजाम, दुर्घनाग्रस्त पीड़ित परिवार को राहत, प्रशासन के प्रयास से खुला चक्काजाम…पढ़िए।

कुकडेश्वर – नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव हाड़ी पिपलिया डबकरा वेयर हाउस के समीप भयानक एक्सीडेंट कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के गांव कड़ी बुजुर्ग निवासी भरत पिता बग़दीराम मेघवाल, उम्र 30 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी है। भरत बाइक से था और सामने डंपर चालक द्वारा पूरी तरह से लापरवाही पूर्वक, ऊपर चढ़ा दिया, प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया एक्सीडेंट इतना भयानक था देखने वाले लोग स्तब्ध रह गए।
घटना के बाद मृतक भरत को हॉस्पिटल ले जाया गया। जंहा पोस्टमार्टम के पश्चात 24 दिसम्बर को शव परिजनों के सुपर्द किया। पीड़ित परिजन व समाजजन ने कुकड़ेश्वर पुलिस थाने के समीप तलाउ रोड चौराहे पर आकर, सड़क पर शव रखकर, रामपुरा मनासा मुख्य सड़क पर बैठकर चक्काजाम लगा दिया।

चक्का जाम खुलवाने व परिजनों की पीड़ा को समझते हुए कुकड़ेश्वर नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे पहुंचे। वंही पुलिस थाना कुकडेश्वर के थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी मय पुलिस बल के मौके स्थल पर पहुंचे व पीड़ित परिजनों की भावना अनुसार उच्च अधिकारियों से व दुर्घटना कारित करने वाले डंपर के मालिक से चर्चा कर, राहत राशि की स्वीकृति दिलाने व सरकारी की योजनानुसार राहत राशि दिलवाने के आश्वसन के पश्चात मुख्य सड़क मार्ग का पीड़ित परिजनों द्वारा चक्काजाम खोल दिया गया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज