कुकड़ेश्वर – सितम्बर माह में आगामी धार्मिक त्यौहारो व आयोजनो को लेकर कुकड़ेश्वर पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई। बैठक के दौरान मनासा एस.डी.ओ.पी. विमलेश उइके, नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, विद्युत वितरण केंद्र से नितिन उइके, पुलिस थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी द्वारा मीटिंग के दौरान नगर व क्षेत्र में होने वाले आयोजनों की रुपरेखा व व्यवस्था के सम्बन्ध में उपस्थित हिंदू समाज, मुस्लिम समाज, नगर के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि व पत्रकारो से समीक्षा की गयी व आगामी त्यौहारो को शांति पूर्वक व सौहार्द के साथ मनाये जाने हेतु बात रखी गई।
श्री गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना स्थल, व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व अनन्त चौदस को श्री गणेश जी विसर्जन, झुलुस पर रूट व गतिविधियो पर समीक्षा हुई। वंही मुस्लिम समाज के आयोजन के सन्दर्भ में आयोजन व रूट को लेकर समीक्षा हुई। एस.डी.ओ.पी. ने उपस्थित जन को बताया की आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये व शासन के निर्देशो के तहत कार्यक्रम सम्पन्न करे। वही नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार ने उपस्थित जन से अपील की है कि अनन्त चौदस को श्री गणेश जी विसर्जन हेतु नगर परिषद द्वारा अपील है कि नगर के सभी जगह पर स्थापित श्री गणेश जी का विसर्जन नगर परिषद द्वारा गांधी सागर बाँध में किया जाएगा। अतः नगर वासी से अपील है के श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मन्दिर के तालाब में विसर्जन न करते हुए व तालाब व नगर की स्वच्छता हेतु आगे रहकर सहयोग करे व नगर में स्थापित सभी श्री गणेश जी का सामूहिक विसर्जन गांधीसागर में किया जा सके इस हेतु सहयोग प्रदान करे। नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे ने आयोजनों को लेकर अनुमति हेतु बात रखते हुए, सोहार्द के साथ आयोजन करने की बात रखी। वंही थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने श्री गणेश स्थापना स्थल, चल समारोह रूट पर पुलिस प्रशासन की तैनाती व सुरक्षा की दृष्टि के तहत बात रखते हुए अपने अपने धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु अपील की गई।