MP 7 NEWS

Search
Close this search box.

Kuk: 29 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र के बन्धन में, ऐतिहासिक भजन संध्या व कलश यात्रा के साथ होगा भव्य सम्मेलन…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में कुकड़ेश्वर के श्री चंद्रवंशीय क्षत्रिय खाती पटेल समाज द्वारा 18 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 18 अप्रैल 2024 को रखा जा रहा है। इस ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन में 27 नव जोड़े समाज के व 2 जोड़े वैष्णव बैरागी समाज के परिणय बन्धन में बंधेंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष नरेंद्र सगवालिया (तेजावाले) व कुकड़ेश्वर समाज अध्यक्ष नन्दलाल मालवीय ने संयुक्त रूप से बताया कि कुकड़ेश्वर सहित क्षेत्रीय समाज बन्धुओ के अपार सहयोग से ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन कुकड़ेश्वर में सम्पन्न होने जा रहा है। जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। दिनांक 17 अप्रैल 2024 को मंडप, कलश यात्रा श्री राम मन्दिर से प्रारम्भ होकर सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण पहुंचेगी और पतवारी पूजन होगा व कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए विवाह स्थल पहुंचेगी एंव बिंदोली भी निकलेगी। ततपश्चात रात्रि 8 बजे भव्य भजन संध्या विवाह स्थल पर होगी। वही माता तुलसी जी का विवाह भी इस आयोजन में होगा। जो कि राजू उपलावदिया (उपाध्यक्ष) के द्वारा सम्पन होगा। विवाह मुहूर्त 18 अप्रैल 2024 को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा। स्नेह भोज चन्द्रवंशीय खाती पटेल समाज धर्मशाला में रहेगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में मार्गदर्शक समिति में 11 सदस्य, सम्मेलन समिति में 8 पदाधिकारी व 23 सदस्य शामिल है। वंही श्री चंद्रवंशीय क्षत्रिय खाती समाज कुकड़ेश्वर की कार्यकारिणी में 20 सदस्य शामिल है। इस ऐतिहासिक आयोजन में खाती पटेल समाज के राष्ट्रीय स्तर के समाज संगठन के पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे।18 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजनकर्ताओ ने समाज बन्धुओ से, नगर वासियो से, पुलिस प्रशासन से, नगर परिषद से व स्वास्थ्य विभाग से इस आयोजन में सहयोग की अपील की है। वंही समाज के वरिष्ठजन, मातृ शक्ति व युवा साथियो से आग्रह किया है कि समाज के इस आयोजन में हर सम्भव सहयोग प्रदान करते हुए कार्यक्रम को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए शांति पूर्ण व सफल बनाये।

MP7 News
Author: MP7 News