कुकड़ेश्वर – नगर परिषद कुकड़ेश्वर के तत्वाधान में भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में धार्मिक व व्यावसायिक 10 दिवसीय मेला 8 मार्च से 17 मार्च 2024 तक आयोजित हो रहा है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का प्रातःकाल में अभिषेक हुआ। तत्पश्चात महाआरती हुई। जिसमे नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन, नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, मनासा SDM पवन बारिया, नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली उज्ज्वल पटवा, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, मेला समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि विजेश माली सहित समस्त पार्षदगण व नगर परिषद कर्मचारी, राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।
रात्रि 8:15 बजे 10 दिवसीय मेले का शुभारम्भ करने पहुंचे, नीमच मन्दसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता।
सांसद सुधीर गुप्ता ने भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दर्शन करते हुए, मेले में पहुंचकर, फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ अवसर पर नगर परिषद के समस्त जिम्मेदार उपस्थित थे।
मंचासीन रहे अतिथियो में नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला पटवा, उपाध्यक्षा सोनाली पटवा, मेल समिति अध्यक्ष शांति बाई माली, विधायक प्रतिनिधि कैलाश घाटी मालवीय, बीजेपी जिला मंत्री, मण्डल अध्यक्ष मदन रावत, CMO कमलसिंह परमार सहित समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे।
मंचासीन अथितियों में नगर परिषद अध्यक्ष, जिला महामंत्री, मण्डल अध्यक्ष ने शिवरात्रि, गौरव दिवस व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दी व सभी से मेले में पधारकर मेले का लुप्त लेने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन यूमो अध्यक्ष महेश मोनू मोदी द्वारा किया गया व आभार नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार द्वारा व्यक्त किया गया। वंही 10 मार्च को रात्रि 8 बजे सुंदर कांड व 11 मार्च को रंगारंग आर्केस्ट्रा का आयोजन होगा।