MP 7 NEWS

Search
Close this search box.

Blood: संस्था सजग द्वारा ग्यारहवा रक्तदान शिविर सम्पन्न…पढ़िए।

रामपुरा – संस्था ‘सजग’ ( सदैव जनकल्याणकारी गतिविधियाँ) द्वारा ग्यारहवें रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम बरलाई में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा मीणा अपर कलेक्टर, सियाराम राय मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कुकड़ेश्वर, मुकेश निगम नायब तहसीलदार रामपुरा, कमलसिंह परमार सीएमओ नप कुकड़ेश्वर, सत्येंद्र राठौड़ (रेडक्रॉस सोसायटी नीमच), राजू मारू, मंगेश संघई, चंद्र शेखर पालीवाल, कैलाश राठौर एडवोकेट, उज्ज्वल पटवा, नरेंद्र मालवीय, मदन रावत, डा. रामू कछावा, सरपंच अन्नू पाटीदार उपस्थित थे।

जिसमे बरलाई ग्राम एवं आस पास के ग्रामों से 151 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। समस्त अतिथियों ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए संस्था “सजग” का उत्साह वर्धन किया, साथ ही ग्रामीणों से रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

शिविर में सभी रक्तदाताओं के लिए भोजन की व्यवस्था ग्राम वासियों के सहयोग से की गई। स्वल्पाहार का सौजन्य सतीश पोरवाल शिवम क्रेशर एवं परमेश्वर दडिंग प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया। शिविर में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, बरलाई के छात्र- छात्राओं का शिविर भृमण विद्यालय स्टाफ द्वारा कराया गया।

जिससे समाज मे रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़े। रक्तदान शिविर में बरलाई ग्राम के राजेश पाटीदार, जसवंत पाटीदार, सुनील पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि, राजेश द्वारकालाल पाटीदार, सुभाष पाटीदार, राहुल, मनीष, अर्पित, जयेश, हेमंत, विपुल, पियूष, शिवनारायण, अरविंद, रजनीश, लतेश पाटीदार, पवन बैरागी, पंकज शर्मा के योगदान से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंच का संचालन डॉ. महेन्द्र कछावा पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी द्वारा किया गया एवं आभार संस्था के सदस्य मंगल कछावा द्वारा व्यक्त किया गया।

MP7 News
Author: MP7 News