MP 7 NEWS

Search
Close this search box.

SVM: बच्चो में संस्कार जागरूकता, अभिभावकों को किया जागरूक, माता पिता का सम्मान एवं पूजन…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल कुकडेश्वर में दिनांक 19 अगस्त 2023 को विद्यालय द्वारा अभिभावक सम्मेलन एवं सेवार्पण सेवान्यास कुकडेश्वर समिति द्वारा संस्कार निर्माण जागरूकता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि मुख्य वक्ता श्रीमती वर्तिका दीदी (भारतीय आदर्श शिक्षण समिति मंदसौर सीबीएसई के उपाध्यक्ष तथा राष्ट्र सेविका समिति विभाग बौद्धिक प्रमुख पूर्व जनभागीदारी समिति कन्या महाविद्यालय की अध्यक्ष), श्रीमती बंटू दीदी( राष्ट्रीय आदर्श शिक्षण समिति पिपलिया मंडी की अध्यक्ष साथ ही आरोग्य भारती समिति मंदसौर के जिलाध्यक्ष एवं मदसौर जिले के भाजपा महामंत्री), सुधीर पटवा, रोडीलाल चौधरी (ट्रस्ट के सम्माननीय संचालक सदस्य), शांतिलाल जोशी (कुकडेश्वर विकास शिक्षण समिति के पूर्व अध्यक्ष), तेजकरण सोनी (कुकडेश्वर विकास शिक्षण समिति के अध्यक्ष) अतिथि द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया एवं सरस्वती वंदना के पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत हुई।

जिसमे मंचासिन अथितियो द्वारा भारतीय संस्कृति अनुरूप बच्चो के पहनावे के ऊपर प्रकाश डाला गया, एवं अभिभावकों को भी बच्चो को भारतीय संस्कृति के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चो में संस्कार जागरूकता की विषय में अभिभावकों को बताया गया व अंत में सेवार्पण सेवान्यास समिति द्वारा बच्चो से अपने माता पिता का सम्मान एवं पूजन करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की पूर्व छात्रा बहिन रोहिणी मालवीय ने किया। आभार प्रदर्शन कुकडेश्वर विकास शिक्षण समिति के व्यवस्थापक द्वारा सभी आए हुए अथिति एवम अभिभावकों का आभार प्रदर्शन किया गया। व्यवस्थापक कैलाश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

MP7 News
Author: MP7 News