
कुकडेश्वर – भाजपा के वरिष्ठ नेता पुर्व सरपंच व पत्रकार संजय, मनोज, धर्मेंद्र खाबिया के पुज्य पिताजी श्रीकुशलराज जी खाबिया का आकस्मिक देवलोक गमन 85 वर्ष की आयु मे 16 अगस्त बुधवार को प्रात: हो गया था।
जिनकी शव यात्रा 17 अगस्त गुरुवार को प्रातः निज निवास कन्या शाला रोड से प्रारंभ हुई, जिसे जेष्ठ पुत्र संजय, पत्रकार मनोज, धर्मेंद्र, सतीष आदि परिजनों ने कंधा दिया, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सार्वजनिक मुक्ति धाम आमद रोड पहुंची, जिसमें जैन समाज के वरिष्ठजनो, नगर के पत्रकारों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर उन्हे श्रद्धांजलि दी। मुक्तिधाम पर आयोजित शोक सभा में भाजपा नेता शंकरलाल मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, विजय श्रीमाल, व्यापारी संघ अध्यक्ष दिलीप पटवा, उज्जवल पटवा, नरेंद्र मालवीय, कैलाश राठौर, लोकेश तुगनावत, दिलीप रोदवाल, भगवती प्रसाद सोनी, करूलाल भानपिया, तेजकरण सोनी, विवेक पटवा, विश्वास कोठारी, संजय मारू, पत्रकार विजय पवार कैलाश मंत्री, विनोद पोरवाल, प्रकाश जैन आदि जनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Author: MP7 News



