कुकड़ेश्वर – 12 अगस्त शनिवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, नीमच द्वारा नीमच की 25 वि वर्षगांठ पर आयोजित रक्तदान महाअभियान सम्पूर्ण नीमच जिले में रखा गया। जिसकी मुहीम नीमच जिला कलेक्टर द्वारा शुरू की गयी थी। इसी कड़ी में नगर कुकड़ेश्वर में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कुकड़ेश्वर में महारक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
जिसकी शुरुआत नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा, सोनाली उज्ज्वल पटवा, नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय “घाटी”, सीएमओ कमलसिंह परमार व पार्षदगणों ने माँ भारती, माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर व द्वीप प्रज्वलित कर की। जिसमें कुकड़ेश्वर क्षेत्र के कई युवाओं ने रक्तदान के इस महाअभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी संदीप तौमर, मनासा SDM पवन बारिया, नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन भी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कुकड़ेश्वर पहुँचे। सभी ने रक्तदाताओं से चर्चा की। इस दौरान रक्तदाताओं को फल और बिस्किट वितरित किए गए।
नगर परिषद कुकड़ेश्वर के प्रयास से व शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पटवारी, पुलिस प्रशासन, आंगनवाड़ी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, नगर परिषद के पार्षदगण, कर्मचारीगण, पत्रकार, फोटोग्राफर, समाजिक “संस्था सजग” के सराहनीय सहयोग से 453 यूनिट रक्तदान कुकड़ेश्वर में हुआ। रक्तदान शिविर में मदनलाल राठौर (पूर्व अध्यक्ष – सहकारिता प्रकोष्ट), कैलाश राठौर (सांसद प्रतिनिधि), मदन रावत (मण्डल अध्यक्ष), डॉ. सर्वेश मारू सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए। नीमच जिला कलेक्टर ने कुकड़ेश्वर नगर व क्षेत्रीयजन को बधाई दी।