कुकड़ेश्वर – कुकड़ेश्वर नगर में विगत कई वर्षो से नवयुवको द्वारा अखाड़ा संचालित किया जा रहा है। श्री राम व्यायाम शाला कुकड़ेश्वर के अखाडा प्रमुख लाला सेन, अखाडा उस्ताद नंदलाल मेघवाल, अखाडा प्रमुख पवन राठौर, सुमित हरिजन आदि अखाडा कार्यकर्ताओ द्वारा रंगारा दो हनुमान महादेव मंदिर के पास कुकड़ेश्वर द्वारा अखाडे की सामग्री विस्तार हेतु व जनसहयोग हेतु विचार विमर्श किया गया। अखाड़े की अहम बैठक शनिवार सांय 6 बजे आयोजित हुयी। जिसमें श्रवण उत्सव समिति के सदस्य, नगर के कई वरिष्ठजन उपस्थित रहे सभी ने श्री राम व्यायाम शाला अखाड़ा के कार्यकर्ताओ का हर सम्भव सहयोग करने की बात रखी। सभी का सामूहिक स्नेह भोज भी सम्पन्न हुआ।