कुकड़ेश्वर – छोटे से भवन में विगत कई वर्षो से टप्पा कार्यालय कुकड़ेश्वर में संचालित हो रहा है। जिसको लेकर नवीन भवन हेतु निरन्तर प्रयास किये गए। कुकड़ेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 1 करोड़ 24 लाख से नवनिर्मित होने वाले नवीन टप्पा कार्यालय का भूमिपूजन 13 जून, मंगलवार को मनासा विधायक अनिरुद्ध “माधव” मारु व नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन के मुख्य आतिथ्य व नगर परिषद कुकड़ेश्वर की अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा के कर कमलो द्वारा मंत्रोचार के साथ किया गया।
मंचासीन अतिथि विधायक अनिरुद्ध “माधव” मारु, जिला कलेक्टर दिनेश जैन, एस.डी.एम. पवन बारिया, नगर परिषद कुकड़ेश्वर अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, नप अधिकारी कमलसिंह परमार, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय “घाटी”, बीजेपी मनासा विस प्रभारी नरेंद्र मालवीय, बीजेपी कुकड़ेश्वर मण्डल अध्यक्ष मदन रावत, बीजेपी महिला जिला महामन्त्री मंजू सोनी आदि मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व कन्याओ का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
अतिथियों का स्वागत सत्कार करते हुए नप अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा ने सभी का अभिवादन किया। एस.डी.एम. पवन बारिया ने नवीन भवन के भूमिपूजन पर कुकड़ेश्वर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाये दी। जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा को धन्यवाद देते हुए एस.डी.एम., नायब तहसीलदार, पटवारी, कोटवार को अवगत करवाया की, टप्पा कार्यालय से सम्बंधित किसानो के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करे व कुकड़ेश्वर टप्पा कार्यालय जिले में आदर्श टप्पा बने इसके लिए प्रयास हो।
विधायक अनिरुद्ध “माधव” मारु ने कुकड़ेश्वर के सपूत स्वर्गीय सुंदरलाल जी पटवा को याद करते हुए कहा कि पटवा जी का जो सपना था, उसे हम सब मिलकर पूरा कर रहे है। नवीन टप्पा कार्यालय के भूमिपूजन व नवीन भवन निर्माण के बाद किसान व भूमि सम्बंधित कई सुविधाये कुकड़ेश्वर को मिलेगी। व हम प्रयास करेंगे की अतिशीघ्र कुकड़ेश्वर को भी तहसील का दर्जा मिले। साथ ही कुकड़ेश्वर में अतिशीघ्र स्टेडियम का काम भी शुरू होने वाला है, वंही कालिया खो डेम का भी अतिशीघ्र शुभारम्भ होगा। कार्यक्रम का संचालन लोकेश मोदी ने किया व कार्यक्रम में उपस्थित जन का आभार नायब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी ने व्यक्त किया। आयोजन टप्पा कार्यालय कुकड़ेश्वर के तहत संचालित किया गया। जिसमे गिरधारवर, पटवारी, लिपिक, कोटवार सहित समस्त कर्मचारीगण का सराहनीय सहयोग रहा।