MP 7 NEWS

Sad: सरपंच के पिताजी का दुःखद निधन, क्षेत्र में शोक की लहर…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – कुकड़ेश्वर के समीपस्थ ग्राम पंचायत ढोढर ब्लॉक के सरपंच राजेश तावड व लालाराम तावड के पूज्य पिताजी व कारूलाल तावड के काकाजी, श्री हीरालाल जी तावड का आकस्मिक निधन आज 19 मई को दोपहर में हो गया है। जिनकी शव यात्रा आज निज निवास ग्राम नई ननोर से 4:30 बजे निकलेगी। स्वर्गीय हीरालाल तावड सहज व्यक्तित्व, मिलनसार, धार्मिक प्रवृति व माँ भवानी के अनन्य भक्त थे। हीरालाल जी के देवलोक गमन की खबर से कुकड़ेश्वर क्षेत्र में शोक की लहर है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज