कुकड़ेश्वर – मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 3 अप्रैल को मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमल परमार एवं नोडल अधिकारी विनोद मालवीय द्वारा वार्ड क्रमांक 10 एवं 1, 2, 3, 4 का वार्ड भ्रमण किया गया। जिसमें वार्ड प्रभारियों द्वारा डोर टू डोर ईकेवाईसी का कार्य तथा आवेदनों का कार्य निरंतर किया जा रहा है। शेष बचे हितग्राहियों ईकेवाईसी कर योजनाओं में सम्मिलित किया जा रहा है।
मुख्य नगर परिषद अधिकारी द्वारा वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र महिलाएं उक्त योजना से वंचित ना हो। सभी वार्ड प्रभारी यह सुनिश्चित करें। साथ ही अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा एवं उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा द्वारा सभी महिलाओं से अपील कर कहा कि नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा घर घर जाकर कार्य किया जा रहा है। अतः आप उनसे संपर्क कर मुख्यमंत्री लाडली बहना में आवेदन कर अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेना सुनिश्चित करें।