भोपाल – मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, जो कि पांच मार्च से शुरू होगी। इसके लिए आवेदन प्राप्ति का कार्य 15 मार्च से शुरू होगा और आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल नियत की गई है। हितग्राहियों को एप पोर्टल में प्रविष्टियां हेतु जो दस्तावेंज लेकर उपस्थित होना होगा, उनमें स्वंय का आधार कार्ड, परिवार व स्वंय की समग्र आईडी, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर, आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में एक जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण हो चुके हो तथा 60 वर्ष से आयु कम हो।
नीमच जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पात्रताधारी हितग्राहियों को आय व निवास प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म के साथ संलग्न नहीं करना है। अतः उपरोक्त दोनो दस्तावेंजो की प्राप्ति के लिए लोक सेवा केन्द्रों में आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने पात्रताधारियों से अपील की है कि लोक सेवा केन्द्रों में उपरोक्त दस्तावेंजो की प्राप्ति हेतु अनावश्यक रूप से चक्कर ना लगाएं ताकि स्वंय, धन व समय की बचत हो सकें। लाड़ली बहना योजना के आवेदन सभी गाँव व नगर में ही प्रशासनिक अधिकारीगण व कर्मचारियों के माध्यम से भरे जाएंगे।