नगर परिषद द्वारा 193.18 लाख के विकास कार्यो का भूमिपुजन भी करेंगे
सरकारी हास्पीटल में आयुष मेले का शुभारंभ, 40 लाख के डोम निर्माण का भूमिपुजन भी होगा
रामपुरा से विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू 5 फरवरी को विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे। प्रातः 9 बजे श्री मारू रामपुरा पहुंचेंगे। यहां शासकीय हाॅस्पीटल में आयुष मेले का शुभारंभ कर 40 लाख की लागत से बनने वाले डोम निर्माण का भूमिपुजन करेंगे। 6 लाख की लागत से अस्पताल परिसर में लगने वाले पेवर ब्लाक निर्माण का भी भूमिपुजन करेंगे। यहां से चेना माता मंदिर में दर्शन कर नाका नं 02 ये विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे। विकास यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई दोपहर 2 बजे बस स्टैंड पहुंचेगी। यहां लोकार्पण और भूमिपुजन कार्यक्रम होगा। जिसमें करीब 1 करोड 93 लाख 18 हजार रूपए के विकास कार्यो का भूमिपुजन किया जाएगा।
193.18 लाख के विकास कार्यो का भूमिपुजन
रामपुरा में विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद द्वारा 1 करोड 93 लाख 18 हजार रूपए के विकास कार्यो का भूमिपुजन किया जाएगा। इसमें बड़ा तालाब आर.सी.सी. टोवाल पिचिंग कार्य लागत 109.25 लाख, वार्ड क्र 12 में सुलभ काॅम्पलेक्स निर्माण 12.00 लाख, वार्ड 14 में सुभाष वाटिका के पास सीसी रोड 9.26 लाख, सडक सांख्यिकी अंतर्गत विभिन्न मार्गो का सिंगल लेयर सीसी रोड 46.33 लाख, वार्ड क्र 1 बड़ा तालाब से गुप्तेश्वर महादेव मेंदिर तक सीसी रोड 15.00 लाख, वार्ड 2 में कल्लू भाई से यूसूफ भाई के मकान तक सीसी रोड 1.34 लाख के कार्य शामिल हैं।
यह रहेंगे मंचासीन
रामपुरा में विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम होगा। अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष सीमा जितेंद्र जागीरदार करेगी। विशेष अतिथि के रूप में पवन पाटीदार भाजपा जिलाध्यक्ष, महामंत्री राजेश लढ़ा, जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर, पुष्कर जी झंवर, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष करूण माहेश्वरी, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव कुमार मरच्या, राधेश्याम सारू उपस्थित रहेंगे।
5 बजे नलवा पहुंचेगी यात्रा
शाम 5 बजे विकास यात्रा नलवा पहुंचेगी। यहां सांसद सुधीर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम होगा। विधायक मारू अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर नलवा से ढाणी मार्ग दूरी 3.25 किमी लागत 313.69 लाख का भूमिपुजन करेंगे। इस दौरान यहां जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह, पवन पाटीदार भाजपा जिलाध्यक्ष, महामंत्री राजेश लढ़ा, जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर, पुष्कर जी झंवर, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, जनपद पंचायत अध्यक्ष कावेरी बाई डांगी जी, जिला पंचायत सदस्य टीना परमेश्वर दडिंग, विधायक प्रतिनिधि बगदीराम जी गुर्जर, जनपद उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर, सरपंच कैलाशीबाई गुर्जर उपस्थित रहेंगे।