मन्दसौर – अफीम उत्पादक संघर्ष समिति राजस्थान मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश के राष्ट्रिय अध्यक्ष नरसिंह डांगी टिडवास (मन्दसौर) व अफीम किसानों का कहना है कि सरकार जानबूझकर अफीम पॉलिसी को जारी करने में आनाकानी कर रही है। क्योंकि अगर अफीम पॉलिसी जितनी देरी से जारी होगी उतना अधिक किसानों को नुकसान होगा। क्योंकि अफीम बोने का समय निकलता जा रहा है और, अगर अफीम पॉलिसी अभी भी जारी होती है तो भी कम से कम 20 से 25 दिन नारकोटिक्स विभाग को लाइसेंस वितरण करने में लगेंगे ऐसी स्थिति में किसान बुवाई जितनी देरी से करेगा उसमें कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होगी और जैसे किसान सरकार की निर्धारित औसत उपज को पूरा करने में बहुत ज्यादा दिक्कत पैदा होगी। एक बार पहले भी भारत सरकार ने 2020 में 21 अक्टूबर को अफीम पॉलिसी जारी की थी जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। और उसके बाद हुआ था अफीम फैक्ट्री में भ्रष्टाचार जिसकी वजह से कई किसान बेकसूर होते हुए भी सिपीएस पद्धति में चले गए इसलिए सरकार को चाहिए कि ऐसे बेकसूर किसानों को तुरंत प्रभाव से चिरा पद्धति में शामिल करने का आदेश जारी करना चाहिए। अफीम निति सितंबर महीने के पहले सप्ताह में ही जारी कर देनी चाहिए। जिससे किसानों में किसी प्रकार की परेशानियां उत्पन्न ना हो। 1990 से आज तक के सभी अफीम लाईसेंस जारी किये जाए। सिपीएस पद्धति खत्म कर सभी किसानों को लान्सिग पद्धति में लाईसेंस जारी किए जाए। अफीम का रकबा सभी किसानों को समान रूप से आवंटन किये जाए।