MP 7 NEWS

Kuk: माय छोटा स्कूल की ओपनिंग, आधुनिक शिक्षा की जगेगी अलख…पढ़िए।

उपाध्यक्ष व CMO सहित मंचासीन अतिथि ने दी स्कूल प्रबन्धक को शुभकामनाये

कुकड़ेश्वर (गोपालदास बैरागी, जर्नलिस्ट)) – भारतवर्ष में प्रारम्भ काल मे वैदिक शिक्षा व गुरुकुल शिक्षा का प्रचलन रहा है। धीरे धीरे शिक्षा का स्तर बदलता रहा है। आज शिक्षा आधुनिक युग की है और जरूरत भी है। इसी के तहत दिल्ली से अनुबंधित “माय छोटा स्कूल” जो कि वर्तमान परिवेश की शिक्षा प्रदान करने हेतु निरन्तर प्रयासरत है। जिसकी एक ब्रांच कुकड़ेश्वर नगर में भी प्रारम्भ हुई है। कई वर्षों से कुकड़ेश्वर रामपुरा नगर में “ई.जी.सक्सेस” नाम से कोचिंग क्लासो का संचालन करने वाले नवीन पिपलीवाल द्वारा वर्तमान वर्ष 2025 में कुकड़ेश्वर नगर में “माय छोटा स्कूल” का 1 जनवरी को सुबह 10 बजे, वार्ड 2, आदर्श नगर कुकड़ेश्वर में ओपनिंग का कार्यक्रम रखा गया। इस स्कूल में प्री नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा व आधुनिक शिक्षा दी जाएगी।

आयोजन में माँ सरस्वती का पूजन, आरती नप उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, उज्ज्वल पटवा, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, रिटार्यड प्राचार्य शंभूलाल भियांजा व सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज के अध्यक्ष राजेश कलवाडिया द्वारा किया गया।

स्कूल प्रबंधन द्वारा अतिथि स्वागत के साथ छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत पर प्रस्तुतियां दी गई। वंही ईजी सक्सेस कोचिंग क्लास के छात्र जिनका चयन आर्मी में व रेल्वे में हुआ, उनका मंच के माध्यम से पुष्पमाला पहनाकर स्वागत करते हुए शुभकामनाए दी गई।

“माय छोटा स्कूल” के उद्देश्यों पर प्रबंधक नवीन पिपलीवाल द्वारा विस्तार से व एल.ई.डी. के माध्यम से उपस्थितजन व पालकगण को जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा नगर में नए विद्यालय के शुभारम्भ होने पर प्रबंधक नवीन पिपलीवाल व सहयोगी टीम को मंगलकामनाये देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ततपश्चात अतिथियों द्वारा “माय छोटा स्कूल” का अवलोकन किया गया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज