MP 7 NEWS

New Year 2025 : कुकड़ेश्वर नगर में ढाई वर्ष में करोड़ो की सौगाते, नगर के विकास में अहम किरदार…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – विगत दो वर्ष पूर्व दिनांक 14 अगस्त 2022 को कुकड़ेश्वर नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा द्वारा अध्यक्ष पद की शपथ ली गयी व कार्यभार संभाला गया। ततपश्चात 20 अगस्त 2022 को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ था। ज्ञात हो की विगत दिनांक 14 अगस्त 2022 से वर्तमान दिनांक 31 दिसम्बर 2024 तक कुल 2 वर्ष 4 माह व 17 दिवस में नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा सहित उपाध्यक्षा सोनाली उज्ज्वल पटवा व कुल 15 पार्षदों में से 13 पार्षदगण व नगर परिषद कुकड़ेश्वर के अधिकारी कमलसिंह परमार द्वारा आज दिवस तक करोड़ो रूपये के विकास कार्य कुकड़ेश्वर नगर में करवाये गए हैं, व कुछ कार्य प्रगति पर व कुछ कार्य प्रस्तावित है।
वर्तमान परिषद द्वारा कार्यकाल में करवाये गये प्रमुख विकास कार्य – (कुल लागत 5 करोड )

मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना (III) में वार्ड 03, 15 व 01 में नाला निर्माण कार्य – (66 लाख)

शा.बालक उ.मा.वि. में व शा. कन्या उ.मा.वि. में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य –

(11 लाख)

(SDRF मद) वार्ड 12 व 15 नाले की आरसीसी रिटेनिंग वाल निर्माण – (66 लाख)

(SDRF मद) सुन्दर तालाब में आरसीसी टोवॉल व स्टोन पिचिंग कार्य – (9.86 लाख)

मनासा-रामपुरा रोड पर स्ट्रीटलाईट पोल व एलईडी लगाने का कार्य – (21.00 लाख)

वार्ड 09 शेषावतार मंदिर से सुन्दर तालाब तक सीसी रोड निर्माण – (28.00 लाख)

नवीन फायर वाहन क्रय – (25 लाख)

वार्ड 15 बस स्टेण्ड पर पब्लिक टॉयलेट सह युरीनल निर्माण – (15.00 लाख)

मनासा रोड पर फारेस्ट नाके के सामने दुकाने नाला निर्माण कार्य – (32 लाख)

वार्ड 03 महिला स्नाघर शेड, वार्ड 14 मुक्तिधाम बाउण्ड्रीवाल, गणपति मंदिर तक स्ट्रीटलाईट पोल, वार्ड 08 मुक्तिधाम शेड आदि कार्य – (10.00 लाख)

आमद रोड व रंगारा चोक हाईमास्ट लगाने का कार्य – (3.50 लाख)

वार्ड 15 सरीमार मार्ग, वार्ड 15 कडीखुर्द मार्ग, वार्ड 14 बत्तेसडा-समेली मार्ग व वार्ड 03 नई पान माता मार्ग दुरूस्तीकरण कार्य – (20.00 लाख)

तालाब गहरीकरण कार्य व विभिन्न रास्ते दुरूस्तीकरण कार्य – (9.90 लाख)

मंगल वाटिका में फाउण्टेन व लगाने का कार्य – (9.88 लाख)

मंगल वाटिका में गजीबो लगाने का कार्य – (9.85 लाख)

महादेव तालाब पाल पर डेकोरेटीव लाईट पोल व एलईडी लगाने का कार्य – (39.00 लाख)

मुख्यमंत्री अधो संरचना विकास योजना चतुर्थचरण में महादेव तालाब RCC रिटेनिंग वाल – (50 लाख)

स्ट्रीटलाईट दुरूस्ती हेतु हाईड्रोलिक स्कायफिफ्टर गाडी क्रय – (9 लाख)

अमृत 2 योजनान्तर्गत महादेव तालाब सौन्दर्गीकरण कार्य – (37 लाख)

अमृत 2 योजना में सार्वजनिक मुक्तिधाम पर हरित क्षेत्र विकास कार्य – (15 लाख)

वर्तमान में प्रचलित विकास कार्य – (2 करोड 85 लाख)

कायाकल्प योजना में वार्ड 01 आमद रोड से आणआश्रम तक डामरीकृत रोड – (81 लाख)

मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण में विभिन्न मार्गो पर सीसी रोड व नाली निर्माण व अन्य कार्य – (150 लाख)

स्वीकृत विकास कार्य जो अतिशीघ्र प्रारंभ होना है

कायाकल्प 2 के तहत पेट्रोलपम्प के पास आवासीय आबादी में सीसी रोड निर्माण – (60 लाख)

अमृत 2 योजनान्तर्गत वाटर सप्लाय, पेयजल टंकी, सम्पवेल आदि कार्य – (221 लाख) “टेण्डर जारी”

वार्ड 09 सुन्दर तालाब सौन्दर्याकरण कार्य – (100 लाख) “स्वीकृत”

स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट निर्माण कार्य – (460 लाख) “स्वीकृत” टेंडर होना शेष है।

सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान (स्टेडियम निर्माण कार्य) “भूमि आवंटन का कार्य पूर्ण”

स्वच्छ भारत मिशन में 03 सार्वजनिक शौचालय/01 मुत्रालय निर्माण “स्वीकृत”

इसी के साथ नगर कुकड़ेश्वर के लिये कुछ सौगातें भी बहुत जल्द मिलने वाली है जिनमें –

  1. सर्वसुविधायुक्त खेल स्टेडियम जिसकी भूमि आवंटन का कार्य पूर्ण हो चुका है।
  2. महाशिवरात्री मेला जो अभी तक तालाब के सुखने पर तालाब के अंदर ही लगता है। इस समस्या को देखते हुवे मेला ग्राउण्ड की भूमि का आवंटन का कार्य पूर्ण हो चुका है।
  3. नगर को स्वच्छ फिल्टर युक्त पेयजल उपलब्ध हो इसके लिये नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा प्रयास कर जल निगम से 16 लाख लिटर प्रतिदिन पानी की उपलब्धता दिसंबर 2025 से प्रारंभ होगी।

जिससे नगर की पेयजल समस्या का स्थाई रूप से समाधान निकल जाएगा।

  1. सुंदर तालाब के पास शासकीय भूमि, गार्डन हेतु आवंटन का कार्य पूर्ण।
  2. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि आवंटन का कार्य पूर्ण।
  3. मनासा रोड़ पर नवीन स्वागत द्वार का कार्य प्रारंभ होने प्रस्तावित है।
  4. नगर के वार्डो में व मुख्य चौराहे पर नागरिको की मांग अनुसार प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्ट लगाने का कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ होना है।
  5. ट्रेचिंग ग्राउंड पर ग्रीन गार्डन का कार्य किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा कचरे से खाद बनाकर विक्रय किया जा रहा है। बिजली व पानी की व्यवस्था पर्याप्त की गई है।“नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं जिसमें प्रतिदिन नगर के प्रत्येक वार्ड और घर से कचरा संग्रहण कचरा गाड़ीयों के द्वारा किया जा रहा है। नगर से कचरा गाड़ियों में पृथक-प्रथक गीला व सूखा एकत्र किया जाकर नगर परिषद के ट्रेंचिग ग्राउण्ड पर ले जाया जाता है। उक्त कचरे को निकाय के कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग कर सूखा कचरा एम.आर.एफ. प्लाण्ट पर ले जाया जाता है जंहा सूखे कचरे उपयोगी वस्तुऐ निकाल कर उनसे नई-नई वस्तुएं बनाई जाती है। और शेष बचे कचरे को अलग-अलग कर कबाड़ी वाले को बेचा जाता है। जिससे निकाय को आय भी प्राप्त हो सके।
  6. गीला कचरा निकाय के कंपोस्ट प्लाण्ट पर ले जाकर जैविक खाद बनाई जाती है जिसको की नगर परिषद द्वारा आम जनता को विक्रय भी किया जाता है। जिससे निकाय को आय भी प्राप्त हो रही है।
  7. नगर परिषद द्वारा ट्रेंचिग ग्राउण्ड पर एक ग्रीन गार्डन का निर्माण किया जा रहा है। जिससे यह भी एक अच्छी पिकनिक स्पॉट बन सके। ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर बिजली पानी की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही निकाय द्वारा पुरानी वस्तुओं से नई वस्तुऐं बनाने का कार्य निरंतर जारी है।”

लगभग ढाई वर्ष के कार्यकाल में कुकड़ेश्वर नगर वासियो को नगर के उपरोक्त विकास के प्रयासों सहित अंगेजी नूतन वर्ष 2025 के आगमन पर , नगर परिषद कुकड़ेश्वर की ओर से मंगल कामनाएं… बधाईया।
अपील – कुकड़ेश्वर नगर के विकास में समस्त नगरवासियो का सहयोग अपेक्षित है।
सबका साथ – सबका विकास।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज