MP 7 NEWS

New Year: नववर्ष 2025 हेतु नीमच पुलिस की आयोजकों एवं आमजन के लिए एडवाइजरी…पढ़िए।

नीमच – नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जासवाल द्वारा जिलें के नागरिकों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए अपील की गई है कि नववर्ष आगमन आम जनता द्वारा हर्षाेल्लास के साथ जश्न मनाया जाता है। नए साल 2025 के शांतिपूर्ण जश्न मनाने व आमजन की सुरक्षा और बिना किसी समस्या या परेशानी के नववर्ष उत्सव मनाने के लिए नीमच पुलिस द्वारा कुछ निर्देश जारी किए गए हैं –

  1. नववर्ष की पूर्व संध्या पर नीमच पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग एवं पेट्रोलिंग की जावेंगी।
  2. शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ब्रीथ एनालाईजर द्वारा चैक किया जावेगा एवं तेज गति तथा तीन सवारी वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
  3. शरारती तत्वों द्वारा इस अवसर पर शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों एवं मार्गों पर की जाने वाली हुड़दंग बाजी और गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से भीड़ भाड़ वाले इलाकों एवं चौराहों पर व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं।
  4. आयोजक आयोजित कार्यक्रम के सम्बंध मे पूर्व से संबंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से आवश्यक रूप से अनुमति प्राप्त करते हुये निर्धारित मापदण्डो का पालन सुनिश्चित करायेंगे।
  5. आयोजित कार्यक्रम स्थलो पर पार्किंग की व्यवस्था आयोजक द्वारा सुनिश्चित की जावेगी। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुये आयोजकगण यह ध्यान रखेंगे कि कोई अनाधिकृत/अपरिचित व्यक्ति कार्यक्रम में सम्मिलित न हो।
  6. सभी आयोजक साउन्ड़ सिस्टम का उपयोग माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही करना सुनिश्चित करेंगे।
  7. सभी आयोजक निर्धारित समय तक नववर्ष पर आयोजित किये गये कार्यक्रम स्वयं बंद करा देंगे।
  8. नववर्ष के उपलक्ष्य पर मुख्य होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबों एवं धर्मशाला पर भी पूर्ण निगरानी रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों की प्रत्येक गतिविधियों पर नीमच पुलिस की विशेष नजर रहेगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों का सहयोग करें
    नववर्ष के उपलक्ष्य पर अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। नीमच पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर सतत् निगाह रखी जा रही है। नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही नीमच पुलिस अपील करती है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध/असामान्य गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थानें, डॉयल-100 या पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर 07423-228000 एवं 7049101042 पर सूचना देवें।
MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज