MP 7 NEWS

Police : अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी में लिप्त तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे…पढ़िए।

आरोपियों के विरुध्द पुलिस ने किये तीन अपराध पंजीबध्द

नीमच – नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं मनासा एसडीओपी विमलेश उइके के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कुकडेश्वर के थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर द्वारा दिनांक 27 दिसम्बर 2024 व दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को लगातार दो दिन तक मादक पदार्थ तस्करों के विरुध्द कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कुकड़ेश्वर पर अलग अलग तीन अपराध जिसमे अपराध क्रमांक 384/27.12.2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व अपराध क्रमांक 385/27.12.2024 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट व अपराध क्रमांक 386/28.12.2024 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया। जो उक्त अपराधों में मादक पदार्थ तस्करों से क्रमशः 111.07 किग्रा, 38.86 किलो ग्राम व 27.27 किलो ग्राम कुल 177.2 किलो ग्राम मादक पदार्थ डोडाचुरा बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कुकड़ेश्वर पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर 2024 को देहात भ्रमण के दौरान घोटा पिपलिया – मोकड़ी कच्चे रास्ते के पास से एक सिल्वर रंग के वाहन क्रमांक HR 51 CB1907 से मादक पदार्थ डोडाचूरा 111.07 किलो ग्राम, किमती 2 लाख 22 हजार रुपये का बरामद किया, उसके बाद एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये पुलिस थाना कुकड़ेश्वर पर अपराध क्रमांक 384/27.12.2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का वाहन चालक के विरुध्द पंजीबध्द किया गया।

वंही दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को वाहन चैकिंग के दौरान कुण्डालिया से घोटा पिपलिया जाते समय शनि मंदिर कुकड़ेश्वर के पास खड़े, हाथों में बैग लेकर खड़े दो व्यक्तियों पर शंका होने की स्थिति में चैक करने पर, उक्त दोनों व्यक्तियों के बैग में 38.86 किलो ग्राम मादक पदार्थ डोडाचूरा, किमती 77 हजार 720 रुपये का मिला। जिसे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये जप्त किया। उक्त आरोपियों से नाम पता पुछने पर, सुरजीत पिता जगदीश, निवासी मोहनगढ़ जैसलेमर, राजस्थान व बिकाराम उर्फ विक्रम पिता श्रवणराम जाट, निवासी क्रासवाड़ा पणजी, गोवा बताया। जिनका कृत्य एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से उक्त आरोपियों के विरुध्द अपराध क्रमांक 385/27.12.2024 धारा 8/15, 29 एक्ट का पंजीबध्द किया जाकर पुलिस विवेचनाधीन है।

वंही दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को वाहन चैकिंग के दौरान नीमच – भोपाल यात्री बस जय श्री गणेश को, बस में चढ़कर चैक करने के दौरान बस में बैठे दो व्यक्तियों द्वारा अपने पास रखे बैगों को इधर उधर छुपाने का प्रयास किया, जो उक्त व्यक्तियों के पास रखे दोनों बैगों को चैक करने पर उक्त बैगों में मादक पदार्थ डोडाचुरा पाया गया। जो उक्त बैगों को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये दोनों व्यक्ति गुरमीत पिता बुटा, निवासी गुरु की नगरी, भटिण्डा पंजाब व जसपाल पिता बुटा, निवासी ओलख श्री मुक्तसर साहिब, पंजाब से दोनों बैग में रखा मादक पदार्थ डोडाचूरा 27.27 किलो ग्राम किमती 54 हजार 540 रुपये का जप्त कर उक्त आरोपियों के विरुध्द पुलिस थाना कुकड़ेश्वर पर अपराध क्रमांक 386/28.12.2024 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर पुलिस विवेचनाधीन है। उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी सहित पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर उप निरिक्षक मोहनसिंह चौहान, सहायक उप निरिक्षक दिलीप कुमार कलमोडिया व टीम की सराहनीय भूमिका रही।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज