MP 7 NEWS

Education: 42 वर्ष 3 माह की सेवा के बाद, लगा बधाई देने वालो का ताँता…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – मनासा विकासखण्ड में निरन्तर शिक्षा विभाग में निष्कलंक 42 वर्ष 3 माह की सेवा देने वाले ग्राम चपलाना के वैष्णव बैरागी समाज के गौरव, सत्यनारायण रामावत शिक्षक की सेवा निवृति विगत दिनांक 31 नवम्बर 2024 को हुई। सेवानिवृति के उपलक्ष में रामावत परिवार चपलाना द्वारा सहभोज आयोजन चपलाना गाँव में ही 15 दिसम्बर को आयोजित किया। जिसमे शिक्षा विभाग के आला अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनधि, सेंकडो शिक्षक शिक्षिकाएं पहुंचे।

जँहा और निष्कलंक 42 वर्ष की सेवा देने वाले सत्यनारायण रामावत को साफा, श्रीफल, शॉल, पुष्पमाला व उपहार भेंट करते हुए बधाई व शुभकामनाये प्रेषित की गई। वंही शिक्षक जगत के कई संगठनो द्वारा भी मंच के माध्यम से सत्यनारायण रामावत के सेवाकाल सहित सहज व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त करते हुए, समाज की सेवा व देश की सेवा करने हेतु प्रेरक उद्बोधन दिए गए। रामावत परिवार चपलाना द्वारा सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए धन्यवाद व आभार प्रेषित किया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज