MP 7 NEWS

Nmh: म.प्र के मठ एवं मंदिर के संत व पुजारी समस्याओ को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक, प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में सौंपा ज्ञापन…पढ़िए।

नीमच – अखिल भारतीय संत धर्म समाज पुजारी समिति जिला नीमच म.प्र द्वारा मठ, मंदिर के संत पुजारियो की महत्वपूर्ण बैठक मनासा क्षेत्र के महागढ़ में नालेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में 9 दिसम्बर को रखी गयी। इस बैठक में मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मं. सालगराम दास बैरागी (बड़नगर), नीमच जिला अध्यक्ष पंडित गोविन्द उपाध्याय, नीमच जिला महामंत्री बलरामदास बैरागी, मनासा तहसील अध्यक्ष मं. मदनदास बैरागी के आतिथ्य में रखी गयी।

इस बैठक में नीमच जिले के लगभग 150 संत, पुजारी शामिल हुए। उपस्थित जन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सहित नीमच जिला कलेक्टर व मनासा अनुविभागिय अधिकारी के नाम मुख्य मांगो को लेकर ज्ञापन, नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे को वाचन के साथ सौंपा गया। अखिल भारतीय संत धर्म समाज पुजारी समिति की मुख्य मांगो में म.प्र. के मठ एवं मंदिर के संत पुजारी को जिस प्रकार किसान को सुविधा दी जाती है उसी प्रकार शासन की ओर से यह सभी सुविधाए संत एवं पुजारीयो को कृषि हेतु सुविधा प्रदान करे व किसान क्रेडिट कार्ड देने की कृपा करे ताकि किसान अपनी खेती आधुनिक तरिके से कर सके। वंही मठ मंदिर के संत एवं पुजारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधी का लाभ दिया जावे जो किसान को मिलता है।

वंही मानदेय हेतु युनिक कोड के आदेश को निरस्त करते हुए पूर्व आदेश अनुसार मानदेय दिया जावे। व मठ एवं मंदिर के पुजारी का नामांतरण परम्परा के अनुसार गुरू शिष्य, पिता पुत्र, पत्नि पुत्री के अनुसार किया जाये। साथ ही शासन द्वारा संधारित मठ एवं मंदिर की भूमि पर दबंगाईयों का जो प्रतिक्षेमण है वह हटवाया जाकर मंदिर की संपती की सुरक्षा हेतु सीमा चिन्ह कायम कर उक्त हिस्सा मंदिर पुजारी के कब्जे में दिया जाये। को लेकर जयघोष के साथ ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रारम्भ हुआ जँहा बैठक के दौरान स्थानीय समस्याओ पर समीक्षा की गयी व पत्रकार बन्धुओ को अभिनन्दन पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया व संगठन के पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। ततपश्चात सभी उपस्थितजन का सहभोज हुआ।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज