MP 7 NEWS

Nmh: नागपंचमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, कथा विश्राम पर हुई महाप्रसादी, धार्मिक भजनों पर थिरके समाजजन…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – विगत वर्षानुसार इस वर्ष भी कुकड़ेश्वर नगर में पान की खेती करने वाला समाज, श्री सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज द्वारा इस वर्ष भी सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, तंबोली समाज धर्मशाला कुकडेश्वर में रखा गया। कथावाचक पंडित दिलीप त्रिवेदी के मुखारविंद से विगत दिनांक 2 अगस्त से 8 अगस्त तक रात्रि 8 बजे से कथा का वाचन किया गया। जिसमे समस्त समाजजन द्वारा प्रति रात्रि कथा श्रवण की गई। तंबोली समाज के आराध्य नागदेव व नाना देवी व पानमाता के प्रति आस्था रखते हुए, श्रीमद् भागवत कथा विश्राम के पश्चात 9 अगस्त को सुबह हवन आहूत हुआ। ततपश्चात समाज बन्धुओ द्वारा श्रीलक्ष्मीनाथ मन्दिर से ऐतिहासिक शोभायात्रा की शुरुवात की।

शोभायात्रा में ध्वज के साथ घोड़े, डीजे, ढोल, बग्गी के साथ समाजजन थिरकते हुए निकले। ऐतिहासिक शोभायत्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ नगरवासियो द्वारा स्वागत अभिवादन किया गया। शोभायात्रा श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर से तंबोली चौक, नीम चौक, पटवा चौक पहुंची।

पटवा चौक पर नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला पटवा, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, यूमो अध्यक्ष महेश मोनू मोदी, संजय आचार्य द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा भटवाडा मोहल्ला, मुखर्जी चौक होते हुए बस स्टेण्ड पहुंची जँहा पर समाजसेवियों द्वारा चाय व जलपान करवाते हुए पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया।

लालबाई फूलबाई मन्दिर होते हुए शोभायात्रा ब्राह्मण मोहल्ला, लौहार मोहल्ला, जैन मन्दिर होते हुए श्रीराम मन्दिर मालवीय चौक पहुंची। जँहा चन्द्रवंशी मालवीय खाती पटेल समाज कुकड़ेश्वर व अध्यक्ष नन्दलाल मालवीय द्वारा कथा वाचक पण्डित दिलीप त्रिवेदी का शॉल श्रीफल व पुष्पमाला के साथ स्वागत किया गया। ततपश्चात श्री रामजी की आरती हुई। चंपा बाजार, रंगारा चौक होते हुए शोभायात्रा तंबोली समाज धर्मशाला पहुंची। उसके पश्चात माँ नाना देवी व पान माता, नागेमदेव की पूजा अर्चना के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन सम्पन हुआ।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज