MP 7 NEWS

Nmh: सांवरा के दर्शन हेतु पैदल यात्रियों का निकला जत्था, जगह जगह हुआ स्वागत…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – मेवाड़ में स्थित मण्डफिया नरेश भगवान श्री सांवरिया सेठ के दरबार में अरदास लगाने हेतु लगभग 25 भक्तो का जत्था सुबह 8:15 बजे गांव मान्याखेड़ी से शुकवार को रवाना हुआ। क्षेत्र में अच्छी बारिश हो, अच्छी फसले हो और क्षेत्र में खुशहाली हमेशा बनी रहे इस हेतु विगत 4 वर्षो से कुकड़ेश्वर के समीपस्थ गाँव मान्याखेड़ी के युवा व भगवान सांवरा सेठ के भक्त पैदल यात्रा करके अपनी आस्था को सांवरिया जी के श्रीचरणों में रखते है। सुबह गाँव मान्याखेड़ी से सांवरा जी हेतु भक्त निकले, कुकड़ेश्वर में प्रवेश करने पर घीसालाल रावत द्वारा अपनी खल कपास्या की शॉप पर सभी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया व सभी भक्तो को स्वल्पाहार करवाया। भक्तो की टोली में मानसिंग रावत व सुरेश रावत ने बताया कि हम सभी क्षेत्र की खुशहाली व उन्नति के लिए भगवान सांवरिया सेठ के दरबार में मन्नत के साथ शीश नवाने जाते है। हमे पैदल यात्रा के दौरान 2 रात्रि का विश्राम रास्ते में करना पड़ता है। आज की रात्रि मोड़ी माता जी रुकना रहेगा व दूसरी रात्रि विश्राम आवरी माता जी के पास गौ शाला में रहेगा। श्री सांवरिया जी के भक्तो का रावत ऑटो पार्ट्स की शॉप पर घनश्याम रावत द्वारा भी स्वागत सत्कार किया गया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज