नीमच – नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी श्रीमती निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एल. भाभर के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगोली द्वारा अवैध मादक पदार्थ 110 किग्रा डोडाचूरा, किमती 11 लाख रूपये का मय सफेद रंग की बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक RJ-37GB/3640 से तस्करी करते आरोपी जितेन्द्र कुमार पिता राजूराम, जाति जाट, उम्र 38 साल, निवासी ग्राम केरू, थाना राजीवगांधी नगर, जिला जोधपुर (राज) को किया गिरफ्तार। आरोपी के विरुध्द थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 157/13.10.2024 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 13.10.2024 को में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई पुलिस टीम के द्वारा दोराने देहात गश्त व नाकाबंदी हेतु ग्राम तुरकिया, हरिपुरा, धनगांव, थडौद, बडी, चक सोडिजर, फुसरिया का भ्रमण करते हुए, फुसरिया चेक पोस्ट हरिश शर्मा के पत्थर के स्टॉक के सामने सिंगोली कांस्या आम रोड पर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग करने के दौरान सिंगोली तरफ से एक सफेद रंग की पीकअप वाहन आती दिखाई दी। उस वाहन का चालक पुलिस की चेकिंग व नाकाबंदी को देखकर पीकअप वाहन को पलटाकर भगाने का प्रयास करने लगा, जिसे तत्काल पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। उक्त बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक RJ-37GB/3640 की तलाशी लेते आरोपी जितेन्द्र कुमार पिता राजूराम, जाति जाट, उम्र 38 साल, निवासी ग्राम केरू, थाना राजीवगांधी नगर, जिला जोधपुर (राज) के कब्जे से 110 किलोग्राम डोडाचूरा, मय बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक RJ-37GB/3640 को जप्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ आरोपी को मौके पर गिरप्तार किया, उसके बाद थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 157/24 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
जप्त संपत्ती-
- 110 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 11,00,000 रू.
- एक सफेद रंग की बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक RJ-37GB/3640 कीमती 5,00,000 रु,
उक्त कार्य मे थाना प्रभारी बी.एल. भाभर व सिंगोली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।