MP 7 NEWS

Police: कुकड़ेश्वर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, पुलिस की कार्यवाही…पढ़िए।

नीमच – नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं मनासा एसडीओपी विमलेश उइके के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर द्वारा एक साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिफ्तार किया गया है।

पुलिस थाना कुकड़ेश्वर के अपराध क्रमांक 25/19.02.2015 धारा 294, 323, 506 भादवि में माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 982/16.10.2015 में दिनांक 25.11.2023 को जारी स्थाई वारंट में वारंटी पर्वत पिता हरिसिंह बंजारा, उम्र 28 साल, निवासी तलाउ, पुलिस थाना कुकडेश्वर को किया गिरफ्तार। जिसे आगामी दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही में कुकडेश्वर पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी सहित पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर सहायक उप निरिक्षक दिलीप कुमार कलमोदिया, सहायक उप निरिक्षक तेरसिंह अलावे, प्रधन आरक्षक मंगलेश यादव, आरक्षक लालबहादुर भाटी, आरक्षक लोकेश मालवीय, आरक्षक चालक राजेश तानान व महिला आरक्षक कविता पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज