MP 7 NEWS

Kuk: विद्यालय में गुरु पूर्णिमा उत्सव, प्रेरक उद्बोधन गुरु के महत्व पर…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – विश्व गुरु रहे भारत देश में वर्तमान में भी गुरु की महत्ता कायम है। गुरु की वंदना प्रतिवर्ष देशभर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर की जाती है। इस बार गुरु पूर्णिमा दिनांक 21 जुलाई 2024 रविवार को थी। इसी के तहत सी.एम. राइज शा. बा. उ. मा. वि. कुकड़ेश्वर में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य दिलीप जी ग्वाला ने की। मुख्य अतिथि के रूप में शिवनारायण मालवीय सेवानिवृत शिक्षक एवं महेश खींची प्रधानाचार्य (सरस्वती शिशु मन्दिर दुधलाई) उपस्थित थे। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उपस्थित छात्रों द्वारा मंचासिन अतिथियों एवं गुरुजनों का सम्मान किया गया।

शिवनारायण मालवी सेवानिवृत शिक्षक ने अपने कार्यकाल के संस्मरण सुनाते हुए गुरु पूर्णिमा पर छात्रों को संबोधित किया। तत्पश्चात महेश खींची प्रधानाचार्य ने भारत की गुरुकुल परंपरा एवं गुरु शिष्य के स्नेहपूर्ण संबंध के उदाहरण देते हुए अपना उद्बोधन दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था प्राचार्य दिलील ग्वाला ने सभी छात्रों को गुरु पूर्णिमा के पर्व पर बधाई देते हुए छात्रों के समक्ष वर्तमान समय में आ रही चुनौतियों और भविष्य में आगे बढ़ाने के अवसरों पर प्रकाश डाला एवं नियमित एवं सतत अध्ययन करने की बात कही। उपस्थित छात्रों को शिक्षक दीपक सोलंकी एवं शिक्षिका श्रीमती छवी शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती सुनीता श्रीमाल ने किया एवं संचालन हरिप्रसाद शर्मा ने किया। कार्यक्रम में समस्त गुरुजन एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा विद्यालय के पूर्व छात्र उपस्थित थे। अंत में प्रसाद वितरण एवं स्वल्पाहार के साथ गुरु पूर्णिमा उत्सव का समापन हुआ।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज