MP 7 NEWS

Nmh: 30 साल बाद भव्य पत्रकारो का प्रांतीय सम्मेलन नीमच में 21 जुलाई को, कई दिग्गज हस्तिया करेगी शिरकत…पढ़िए।

नीमच – मालवा की माँ वैष्णोदेवी का आँगन, काला सोना उतपन्न करने वाली धरा व नीमच की लाल माटी पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई नीमच के विनम्र प्रयासों से 21 जुलाई 2024, रविवार को टाउन हाल, गांधी वाटिका के पास (दशहरा मैदान) नीमच में पत्रकारो का ऐतिहासिक प्रांतीय सम्मेलन रखा जा रहा है। नीमच जिले में विगत वर्ष1994 में प्रांतीय स्तर का आयोजन हुआ था। मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई नीमच के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, कार्यक्रम संयोजक कैलाश राठौर व जिला महासचिव चैनसिंह सोलंकी ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि 30 वर्ष बाद यह सुअवसर हम सभी के बिच में पुनः आया है। इस प्रांतीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष सलभ भदौरिया व संगठन के कई पदाधिकारी मंचासीन होंगे। साथ ही मध्य प्रदेश के सभी जिलो से संघठन के सदस्य व पत्रकार साथी कार्यक्रम में उपस्थित होने आ रहे है। इस आयोजन से पूर्व 20 जुलाई 2024 की संध्या पर मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक म्यूजिक कार्यक्रम रखा गया है। दिनांक 21 जुलाई 2024, रविवार को सुबह 10 बजे प्रांतीय सम्मेलन रहेगा जिसमे देश प्रदेश की कई नामचीन हस्तिया, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण शिरकत करेंगे। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई नीमच द्वारा आयोजन को लेकर समस्त तैयारिया की जा चुकी है। प्रदेश भर से पत्रकार साथी ट्रेन, बस, निजी वाहन आदि आवागमन के साधनो से पहुंचेंगे जिनके लिए ठहरने व भोजन की व्यवस्था भी जिला इकाई द्वारा की गई है। प्रदेश भर से पधारने वाले पत्रकार साथीगण व नीमच जिले के समस्त पत्रकार साथियो से जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन व कार्यक्रम संयोजक कैलाश राठौर, चैनसिंह सोलंकी, कपिलसिंह चौहान, भरत जाट, राकेश सोन, हेमंत शर्मा आदि ने अपील की है कि कार्यक्रम आपका अपना है। कार्यक्रम में समय पर पधारकर व कार्यक्रम में हर सम्भव सहयोग प्रदान करते हुए कार्यक्रम को सफल व ऐतिहासिक बनाने में अपनी सहभागिता निभाए।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज