MP 7 NEWS

SDM: ग्राम राजपुरा के गांधीसागर डूब क्षैत्र में अवैध उत्खननकर्ताओं के खिलाफ की वैधानिक कार्यवाही…पढ़िए।

नीमच – दिनांक 15 जुन 2024 शनिवार को नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन एवं नीमच जिला पुलिस अधिक्षक अंकित जायसवाल एवं अपर कलेक्टर जिला नीमच के दिशा निर्देश अनुसार आज दिनांक 15 जून 2024 को रामपुरा तहसील के ग्राम राजपुरा के गांधीसागर क्षेत्र में अवैध उत्तखनन कि सूचना मिलने पर मनासा अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया द्वारा क्षैत्रिय तहसीलदार रामपुरा मुकेश निगम, तहसीलदार मनासा बालकृष्ण मकवाना, नायब तहसीलदार कुकड़ेश्वर नविन छलोत्रे, थाना प्रभारी रामपुरा विकास पटेल, खनिज निरीक्षक गजेन्द्र डाबर, राजस्व निरीक्षक रामपुरा, मोजा पटवारी राजपुरा के साथ मौके पर त्वरित कार्यवाही कर सामग्री जब्त कि गई।

ग्राम राजपुरा स्थित बेक वाटर क्षैत्र में रेत उत्तखनन करने के 5 इंजन लगे हुए थे तथा 2 रेत के छलने लगे हुए थे। इसी स्थान पर 1 बडा स्टीम्बर तथा 3 ट्रेक्टर को जब्त किया गया। उक्त वाहन एवं सामग्री से अवैध रेत उत्खनन का कार्य किया जा रहा था। 1 बड़ा स्टीम्बर ( अधिक वजन व बड़ा आकार होने के कारण ) सचिव, ग्राम पंचायत राजपुरा एवं ग्राम कोटवार राजपुरा को सुपुर्दगी में दिये गया तथा 3 ट्रेक्टर, 5 इंजन, 2 रेत के छलने जब्त कर थाना रामपुरा कि सुपुर्दगी में दिये गये।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज