MP 7 NEWS

Mns: खानखेड़ी क्षेत्र में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, अवैध रेत खनन को लेकर…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – 12 जून बुधवार को नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम खानखेड़ी के समीप चंबल नदी किनारे डूब क्षेत्र में राजस्व, खनिज विभाग व पुलिस प्रशासन ने काली रेत निकालने के ठिकाने पर छापामार कार्यवाही की है।

कार्यवाही के दौरान मनासा एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार बी.के. मकवाना, नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, सहायक खनिज अधिकारी गजेन्द्र डाबर व कुकडेश्वर थाना प्रभारी आर.एस. दांगी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा व मौके से अवैध रेत का परिवहन कर रहे 5 ट्रैक्टर, नदी से काली रेत निकालने के 4 फाइटर व रेत छानने के 5 छन्ने जप्त किए। साथ ही कार्यवाही के दौरान एक जगह से भारी मात्रा में अवैध रेत का भंडारण जप्त कर पंचनामा बनाया गया। सुबह से लेकर शाम तक अवैध रेत खनन को लेकर कार्यवाई जारी रही। एसडीएम ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही को अंजाम दिया है। मौके पर उपरोक्त अवैध रेत खनन संचालन करता नही पहुंचे। उपरोक्त जप्त सामग्री पुलिस थाना कुकड़ेश्वर में ली गई।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज