MP 7 NEWS

Kuk: कुकडेश्वर पुलिस की कार्यवाही, शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने वाले आरोपियों के विरुध्द अपराध पंजीब्द कर आरोपियों को किया गिरफ्तार…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी महोदय मनासा के द्वारा क्षैत्र में चल रही अवैध गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा गुण्डा बदमाश तत्वों एवं अपराधियों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। जिनके मार्गदर्शन में भारसाधक अधिकारी सहायक उप निरिक्षक दिलीप कुमार कलमोदिया के नेतृत्व में कुकड़ेश्वर पुलिस टीम द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने वाले आरोपियों के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।थाना कुकड़ेश्वर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 10.06.2024 को थाना कुकड़ेश्वर एक लेखी आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें पटवारी हल्का नंबर 78 हतुनिया के पटवारी भरत धाकड़ द्वारा अपने आवेदन में बताया गया कि शासकीय भुमि सर्वे क्रमांक 864, रकबा 2.520 के तालाब की भूमि पर हतुनिया निवासी कैलाश पिता गोपाल गुर्जर, पप्पु पिता देवीलाल गुर्जर, पवन पिता रुघनाथ गुर्जर तथा तुलसीराम पिता गोपाल गुर्जर के द्वारा जेसीबी मय दो ट्रैक्टर की सहायता से अवैध खनन बिना अनुमति के किया जा रहा था। जिन्हे रोकने हेतु रामपुरा तहसीलदार   मय मौजा पटवारी व ग्राम कोटवार द्वारा खनन रोकने से मना किया गया। जिस पर उक्त आरोपीगण द्वारा रामपुरा तहसीलदार के साथ गाली गलोच कर शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाई गई। जो उक्त आवेदन पर थाना कुकड़ेश्वर पर आरोपीगण के विरुध्द अपराध क्रमांक 188/2024 धारा 353, 294, 506, 323, 34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई व आरोपीगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहाँ न्यायालय द्वारा आरोपीगण कैलाश पिता गोपाल गुर्जर, पप्पु पिता देवीलाल गुर्जर, पवन पिता रुघनाथ गुर्जर तथा तुलसीराम पिता गोपाल गुर्जर, निवासीगण हतुनिया का जेल वारंट तैयार कर आरोपीगण को न्यायिक निरोध में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में भारसाधक अधिकारी सहायक उप निरिक्षक दिलीप कुमार कलमोदिया के नेतृत्व में पुलिस परिवार कुकड़ेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज