प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया से मिली हरीझण्डी के अनुसार 14 जुलाई को नीमच के भादवामाता मे होगा प्रदेश सम्मेलन
सम्मेलन की तैय्यारी को लेकर शनिवार को जिला कार्यकारणी की बैठक भादवामाता मे
रिपोर्ट: प्रदीप जैन
सिंगोली – प्रदेश मे पत्रकारो के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रदेश सम्मेलन इस बार नीमच जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भादवामाता मे 14 जुलाई 2024, रविवार को आयोजित होगा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं जिला महासचिव चैनसिंह सौलंकी ने बताया की नीमच जिला इकाई द्वारा विगत कई माह से नीमच जिले मे संगठन का एक बड़ा आयोजन करने का निवेदन प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया एवं संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियो से करते आ रहे है।
इस विषय की मांग मार्च माह मे छतरपुर मे आयोजित प्रांतीय अधिवेशन के दौरान भी नीमच जिला इकाई द्वारा की गई और निरन्तर संगठन के लोगो से सम्पर्क जारी रखा गया। इस पर आखिर प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने नीमच जिला इकाई की मांग स्वीकार करते हुए आगामी दिनांक 14 जुलाई 2024 रविवार को जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भादवामाता मे संगठन का प्रदेश सम्मेलन आयोजित करने की स्वीकृती प्रदान की।
प्रदेश नेतृत्व से मिली स्वीकृती से जिलेभर के पत्रकारो मे हर्ष की लहर है। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने यह भी बताया की जिले मे आयोजित प्रांतीय सम्मेलन की तैय्यारियो को लेकर जिला संगठन की एक आवश्यक बैठक 25 मई 2024 शनिवार को सुबह 11 बजे भादवामाता मे आहुत की गई है। बैठक मे आयोजन समिति का गठन कर, कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई जाएगी तथा भादवामाता मे सम्मेलन कहां आयोजित होगा उस स्थान का चयन तथा आने वाले अथितियो को ठहरने आदि के लिए उपयुक्त स्थान तय किए जाएगे।
प्रदेशभर के सैकड़ो पत्रकार होगे कार्यक्रम मे शामिल :-
नीमच जिले के भादवामाता मे आयोजित प्रांतीय सम्मेलन मे प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया सहित संगठन से जुड़े सभी प्रदेश पदाधिकारी, संभाग पदाधिकारी एवं प्रदेशभर के सभी जिलो से सैकड़ो पत्रकार साथी शिरकत करेगे।
अनेक राजनेता एवं समाजसेवी होगे कार्यक्रम के अथिती :-
जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया की जिले मे 14 जुलाई को आयोजित प्रांतीय सम्मेलन मे अनेक राजनेता एवं समाजसेवी लोगो को बतौर अथिती आमंत्रित किया जाएगा।