MP 7 NEWS

NSA: बंशी गुर्जर पर लगी रासुका, कुकड़ेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा इंदौर जेल…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया तथा एस.डी.ओ.पी. मनासा विमलेश उइके के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये क्षैत्र में चल रही अवैध गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा गुण्डा बदमाश तत्वों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। जिनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में कुकड़ेश्वर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षैत्र के NSA आरोपी बंशीलाल उर्फ शिवा पिता रामलाल गुर्जर उम्र 40 साल, निवासी नलवा को नीमच जिला कलेक्टर के एन.एस.ए. आदेश क्रमांक 211/आर.टी.सी. / 2024 दिनांक 01.05.2024 के पालन में गिरफ्तार कर कैन्द्रीय जेल इंदौर दाखिल किया गया। पुलिस थाना कुकडेश्वर की पुलिस टीम द्वारा निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में दिनांक 01.05.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर गुण्डा/बदमाश तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु बड़ी कार्यवाही करते हुये पिछले 24 वर्षों से गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले, थाना कुकड़ेश्वर के ग्राम नलवा के गुण्डा सुची में सम्मिलित बंशीलाल उर्फ शिवा पिता रामलाल गुर्जर उम्र 40 साल, निवासी नलवा, पुलिस थाना कुकड़ेश्वर को नीमच जिला कलेक्टर के एन.एस.ए. निरोध आदेश क्रमांक 211/आर.टी.सी. / 2024 दिनांक 01.05.2024 के पालन में गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल इंदौर दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम कुकड़ेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज