MP 7 NEWS

Nmh: नीमच मे होगा जुलाई माह मे पत्रकारो का विशाल प्रांतीय सम्मेलन…पढ़िए।

नीमच – मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के जन्मदिन के अवसर पर नीमच जिला इकाई द्वारा मप्र के छतरपुर जिले में आयोजित हुए संगठन के प्रांतीय दो दिवसीय आयोजन में शलभ भदौरिया का स्वागत अभिनन्दन करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाये दी गई। वंही मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का आगामी प्रदेश सम्मेलन, मालवा की वैष्णोदेवी, नीमच जिले के आरोग्यधाम भादवामाता मे नीमच जिला इकाई के पदाधिकारियो द्वारा निवेदन किया गया। इस पर प्रदेश नेतृत्व ने आगामी माह जुलाई 2024 मे प्रदेश सम्मेलन की सहर्ष स्वीकृती प्रदान की।

जिसको लेकर अतिशीघ्र नीमच जिला इकाई द्वारा स्थानीय स्तर पर बैठके आयोजित करते हुए, मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय सम्मेलन को भव्यता देने हेतु तैयारिया की जायेगी। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ नीमच जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कैलाश राठौर, जिला महासचिव चैनसिंह सोलंकी, मनासा तहसील अध्यक्ष हेमंत शर्मा, नीमच तहसील अध्यक्ष मुकेश पाटनर, कौशल व्यास, महेश मोनू मोदी व अन्य जिला पदाधिकारी व पत्रकार साथी छतरपुर आयोजन में उपस्थित थे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज