कुकड़ेश्वर – एक से बढ़कर एक आयोजन मेला प्रांगण में प्रति रात्रि 8 बजे से कुकड़ेश्वर के शिवरात्रि मेले में आयोजित हो रहे है। महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के उत्तर दिशा की और अतिप्राचीन भगवान भूतभावन भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का मन्दिर स्थित है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर परिषद कुकड़ेश्वर के तत्वाधान में 10 दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन विगत दिनांक 8 मार्च से आगामी दिनांक 17 मार्च 2024 तक निरन्तर जारी है।
व्यवासायिक व धार्मिक मेले में आमजन के मनोरंजन हेतु प्रति रात्रि अलग अलग शानदार आयोजन नगर परिषद के माध्यम से मेले में किये जा रहे है। वीर तेजा जी की कथा, संगीतमय सुंदर कांड, भव्य भजनों पर प्रस्तुतिया, विराट कवि सम्मेलन के साथ ही, दिनांक 14 मार्च को रात्रि 8 बजे, संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल द्वारा आमंत्रित उज्जैन के शिरीष राजपुरोहित व कलाकारों द्वारा महादेव लीला नाट्य का भव्य सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।
मेले में प्रति रात्रि नगर सहित क्षेत्र के हजारो श्रद्धालुजन पहुंचकर, भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दर्शन का लाभ ले रहे है। वंही मेले में नाव, झूले आदि सहित होने वाले आयोजनों का खूब आनन्द लिया जा रहा है।
कुकड़ेश्वर नगर परिषद की अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्षा सोनाली उज्ज्वल पटवा, मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, मेला समिति अध्यक्ष शांतिबाई विजेश माली सहित समस्त पार्षदगणों द्वारा क्षेत्र के आमजन से अपील की गई है कि नगर में हो रहे भव्य मेले में आप सपरिवार पधारकर, भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव जी के दर्शन का लाभ ले और मेले में आयोजित आमजन के मनोरंजन मय आयोजनों व मेले का लुप्त ले। 10 दिवसीय मेले में नगर परिषद के समस्त कर्मचारीगण, पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, जनप्रतिनिधियो, पत्रकार बन्धु व नगर वासीयो व क्षेत्रवासियों का अपार सहयोग मिल रहा है।