MP 7 NEWS

Nmh: गाँव का जीवन, राज्य स्तर पर चयनित, जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित…पढ़िए।

रामपुरा – ग्राम पंचायत भगोरी, तहसील रामपुरा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय भगोरी के छात्र जीवन पिता खेमराज धनगर ने मॉडल ईट बनाने वाली मशीन, इंस्पायर अवार्ड 2022-23 प्रदर्शनी डाइट नीमच से राज्य स्तर के लिए चयन होने पर कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा एवं डाइट प्राचार्य के द्वारा प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया एवं माध्यमिक विद्यालय भगोरी के प्राचार्य श्रीमती प्रीति सोनी, छात्र जीवन धनगर के मार्गदर्शक शिक्षक कैलाशचंद्र तायड प्राथमिक शिक्षक एवं समस्त स्टाफ (शिवरामजी भाटी, मनीष साहू, राकेश सर, मदनलाल गरासिया) एवं ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि दशरथ गुर्जर, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओंकारलाल धनगर एवं रमेशचंद्र शर्मा, कारूलाल कच्छावा, देवरामजी गुर्जर, नागेश्वर गुर्जर, राजू धनगर एवं समस्त ग्रामवासीयो ने छात्र जीवन धनगर को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज