कुकड़ेश्वर – दिनांक 26 अगस्त 2023 शनिवार को कुकड़ेश्वर नगर के अशासकीय विद्यालय ग्लोबल विजडम पब्लिक हाई स्कूल कुकड़ेश्वर में राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सभी छोटी बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं अलग-अलग प्रकार की राखियां विद्यालय में ही बनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंग बिरंगी राखियां बनाई। विद्यालय परिवार द्वारा सभी विद्यार्थियों को जिन्होंने भी राखी बनाई है, बधाई संदेश तथा तोहफा सभी विद्यार्थियों को भेंट किया है तथा सभी शिक्षिकाओं द्वारा छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व का महत्व समझाया। रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम से पूरा भारतवर्ष मनाता है। ग्लोबल विजडम पब्लिक हाई स्कूल हमेशा से विद्यालय में पर्व मनाने में अग्रणी रहा है और विद्यार्थियों के हित के लिए हमेशा कार्यरत रहा है। विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।