कुकड़ेश्वर – विगत वर्ष 2014 से मनासा क्षेत्र में वैष्णव बैरागी समाजजन द्वारा निरन्तर गुरुदेव श्री रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव श्री बालाजी मन्दिर फुलपुरा में मनाते आ रहे है। विगत वर्ष 2021 व 2022 में वैष्णव बैरागी समाज मनासा रामपुरा तहसील के सदस्यता अभियान व सहयोग राशि से प्राप्त कुल 62515 रुपये व समस्त आयोजनों में कुल व्यय राशि 30440 रुपये हुयी तथा शेष कुल बचत राशि 32075 रुपये है।
वैष्णव बैरागी समाज के वरिष्ठजन कन्हैयादास बैरागी (सेवा निवृत शिक्षक) व हरिदास बैरागी (समाजसेवी) की अध्यक्षता में आय व्यय को लेकर पुनः 16 जुलाई 2023, रविवार सुबह 11 बजे अहम बैठक फुलपुरा में रखी गयी। पूर्व में भी आय व्यय की बैठक 10 जनवरी 2023 को रखकर आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया गया था।
बैठक में कन्हैयादास बैरागी ने व उपस्थित समाजजन द्वारा आय व्यय ब्यौरा रजिस्टर का गहन अवलोकन करते हुए। आय व्यय रिजिस्टर संधारण की सराहना की। व आगामी समय में आने वाले श्री रामानंदाचार्य जी के जन्म जयंती महोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह को सामूहिक रूप से ऐतिहासिक तौर पर फुलपुरा श्री बाला जी मन्दिर या कुकड़ेश्वर में भव्यता पूर्वक मनाये जाने व उपरोक्त शेष बचत राशि इस आयोजन में लगाने हेतु सर्वसहमति से फैसला लिया गया। दोबारा हुयी आय व्यय की अहम बैठक में कन्हैयादास बैरागी (सेवा निवृत शिक्षक), हरिदास बैरागी (समाज सेवी), देवेन्द्र बैरागी (अध्यक्ष), पप्पू बैरागी (सरपंच) खेतपालिया, अर्जुन बैरागी गुजरत, सत्यनारायण बैरागी कड़ी खुर्द, दुलीचन्द बैरागी पिपलिया सिंगाड़िया, राजेश बैरागी हतुनिया, गोपालदास बैरागी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।