MP 7 NEWS

Navratri: नगर में माँ के भजनो पर हो रहा गरबा रास, पुलिस प्रशासन अलर्ट…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – नवरात्रि के पावन पर्व पर कुकड़ेश्वर नगर में माँ आदिशक्ति, भटवाडा मौहल्ला, चौधरी मोहल्ला, भवानी माता तंबोली चौक, रंगारा चौक, जैन मन्दिर चौक, ब्राह्मण मोहल्ला, मीणा चौक, लालबाई फूलबाई मन्दिर परिसर में दिनांक 3 अक्टूबर से रात्रिकालीन गरबा रास चल रहा है। सभी जगह हिन्दू धर्म के महिला पुरुष पहुंचकर, जगदम्बे माँ की पूजा अर्चना के साथ ही गरबा रास में शामिल हो रहे है।

कुकड़ेश्वर नगर में नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार व थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी पूरी तरह से हर एक पॉइंट तक पहुंचकर, धार्मिक आयोजन को भव्यता व सफलता पूर्वक मनाये जाने हेतु सामन्जस्य बनाये हुए है। वंही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। हर पॉइंट पर सुरक्षाकर्मी मौजूद है व गस्त हेतु पुलिस प्रशासन भी सेवारत है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज