नीमच(neemuch) – शहर की सामाजिक संस्था आराध्या वेलफेयर सोसाइटी (Aaradhya Welfare Society) की संयोजक एडवोकेट मीनू लालवानी ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि संस्था समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्र में विगत कई वर्षों से निरंतर काम कर रही है। इसी के अंतर्गत अतिशीघ्र संस्था के द्वारा ऐसी माताओं जिनके घर सिर्फ बेटियां हैं बेटा नहीं, के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने कि तैयारी की जा रही हैं बेटा – बेटियों का भेदभाव खत्म हो इस उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन होना हैं। बेटियों की चिंता करने वाली पहली ऐसी संस्था हैं जिसके द्वारा विगत 7 वर्षों से अधिक समय से बेटियों को जन्म देने वाली माताओं के सम्मान के कार्यक्रमों को बखूबी अंजाम दिया हैं इस दौरान शहर के तमाम समाजसेवी लोगों का भरपूर आशीर्वाद एवं सहयोग संस्था को मिला हैं और कार्यक्रम शहर में एक मिसाल बने इसके लिए सभी समाजसेवी जनों, संगठनों का सहयोग अपेक्षित रहेगा।