MP 7 NEWS

AFIM – 2 किलो से अधिक अफीम बरामद…पढ़िए।

पुलिस थाना पिपलियामण्डी की कार्यवाही 2.700 kg अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद,
दो आरोपी गिरफ्तार

पिपलियामंडी (pipliyamandi) – पुलिस मुख्यालय भोपाल (Police Headquarters Bhopal) द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड के अभियान के तहत कार्यवाही हेतु जिला मन्दसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देश दिये थे जो गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एंव मनोज रत्नाकर अनुविभागीय अधिकारी प्रभारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को सफलता मिली।


दिनांक 15 अप्रैल 2023 की अर्धरात्री को थाना पिपलियामण्डी क्षेत्र अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर उपनिरिक्षक सत्तैन्द्र सैनी व उनकी टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए खात्याखेडी रोड रुई की फेक्ट्री के पास पिपलियामंडी से बजाज पल्सर मोटर सायकल के चालक दशरथ पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार उम्र 30 वर्ष निवासी
मिण्लाखेडा थाना पिपिलयामंजी जिला मंदसौर व पीछे बेठै व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पिता रमेशचन्द्र पंवार उम्र 23 साल निवासी कामलिया थाना नारायणगढ जिला मंदसौर दोनो व्यक्तियो की तलाशी के दौरान उनके कब्जे वाले सफेद रंग के थैले से अवैध मादक पदार्थ 02 किलो 700 ग्राम अफीम व 02 एंड्रायड मोबाईल एवं बजाज पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP.44.MQ.7329 जप्त किया गया है व आरोपीयों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेवचना मे लिया गया । आरोपी से अवैध मादक पदार्थ अफीम के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी –

1.दशरथ पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार, उम्र 30 वर्ष निवासी मिण्लाखेडा थाना पिपिलयामंजी जिला मंदसौर
2.राहुल पिता रमेशचन्द्र पंवार उम्र 23 साल निवासी कामलिया थाना नारायणगढ जिला मंदसौर

जप्तशूदा मश्रूका– 2 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल किमत 2,70,000 /- रुपय एक बजाज पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP.44.MQ.7329 कुल कीमत 50,000/- रुपये एंड्रायड मोबाईल विवो कम्पनी का नीले रंग व इनफीनिक्स कम्पनी का हरे रंग का मोबाईल किमत 20,000/- रुपये

सराहनिय कार्य – उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उपनिरिक्षक सतैन्द सैनी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 343 रामनारायण नागदा, आरक्षक 771 वीपी सिंह, आरक्षक 480 जितेन्द्र मालोदे, आरक्षक 826 देवेन्द्र सिंह हाडा, आरक्षक 676 जितेन्द्र नागदा, एंव आरक्षक चालक 752 सुन्दरसिंह का सराहनीय योगदान रहा । जिनको की पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज